इंडिया न्यूज़, Bollywood News (Mumbai)

बॉलीवुड किंग शाहरुख खान लंबे अरसे बाद पर्दे पर वापसी कर रहे है। बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की शूटिंग खत्म की है। वहीं अब एक्टर अपनी नेक्स्ट मूवी ‘जवान’ में नजर आने वाले हैं जिसे साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एटली डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं अब इस फिल्म को लेकर लगातार नए-नए अपडेट सामने आ रहे है और अब फिल्म को लेकर एक और बड़ी खबर आ रही है जिसे सुनकर फैंस खुशी से झूम उठेंगे।

जवान में दीपिका पादुकोण भी आएंगी नजर

वहीं अब ताजा जानकारी के अनुसार शाहरुख की जवान में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण से हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख खान ने हैदराबाद में मुलाकात कीं। वहीं शाहरुख खान निर्देशक एटली कुमार की फिल्म ‘जवान’ की शूटिंग कर रहे हैं तो वहीं, दीपिका पादुकोण भी सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में बिजी थीं। इसी दौरान एटली कुमार के साथ शाहरुख खान ने दीपिका से बात की और फिल्म जवान के लिए अप्रोच किया।

टॉलीवुड के ये स्टार्स आएंगे नजर

वहीं खबर आ रही है कि, थलापति विजय भी इस फिल्म में नजर आ सकते है। आपको बता दें कि एटली कुमार के निर्देशन में बन रही इस एक्शन फिल्म में शाहरुख के साथ-साथ साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, राणा दग्गुबाती और सुनील ग्रोवर नजर आने वाले है। बता दे कि फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के एक्टर्स एक साथ मिलकर काम कर रहे हैं और एक साथ नजर आएंगे जिसे देखकर फैंस में हाई बज बना हुआ है।

‘जवान’ रिलीज डेट

आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का एलान 22 जून को रेड चिलिज एंटरटेनमेंट ने किया था। बताया जा रहा है कि शाहरुख खान और नयनतारा की लीड रोल वाली ये फिल्म 2023 में 2 जून को रिलीज होगी। इतना ही नहीं शाहरुख खान जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में भी नजर आएंगे।