इंडिया न्यूज़, Cannes Film Featival 2022:
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 का आगाज हो चुका है। बता दें कि यह दुनिया के बड़े इवेंट में से हैं। वहीं इस बार बॉलीवुड के लिए यह गर्व की बात है कि इस बार बी टाउन डीवा दीपिका पादुकोण दूसरे दिग्गज कलाकारों के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में शामिल हुई है।
वहीं इस फेस्टिव की शुरूआत दीपिका पादुकोण ने अपने साथ के दूसरी जूरी मेंबर्स संग डिनर नाइट एन्जॉय करते हुए की। जूरी मेंबर्स के लिए डिनर ग्रैंड हयात कान्स होटल मार्टिनेज में आॅगेर्नाइज किया गया और डिनर नाइट से दीपिका का पहला लुक भी इंटरनेट पर छाया हुआ है।
कान्स 2022 में ऐसा रहा दीपिका पादुकोण का फर्स्ट लुक
कान्स फिल्म फेस्टिवल से सामने आया दीपिका पादुकोण का पहला लुक इतना ड्रीमी है कि लोगों की नजरें उनपर से हट नहीं रही हैं। दीपिका लुई वुइटन के फॉल 2021 कलेक्शन की शिमरी ड्रेस पहनी हुई नजर आ रही हैं। इस ड्रेस मे दीपिका की खूबसूरती का जवाब नहीं है।
वहीं एक्ट्रेस ने अपने पहले कान्स इवेंट लुक को ब्राउन बूट्स के साथ कंप्लीट किया। इसके साथ उन्होंने बॉक्स स्टाइल स्लिंग बैग भी कैरी किया, जो उनके स्टाइल को बहुत ही खूबसूरती से कॉम्प्लिमेंट कर रहा है। दीपिका ने अपने इस लुक को न्यूड मेकअप और ओपन सॉफ्ट कर्ली हेयर के साथ फाइनल टच दिया।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : बेहद बोल्ड हो गईं हैं मानुषी छिल्लर, देर रात ऐसी ड्रेस पहने निकलीं कि मिलने लगे
ये भी पढ़ें : ‘लव बाइट’ दिखाने के बाद Nidhi Jha ने पति के साथ दिए रोमांटिक पोज
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube