Besharam Rang Pathaan Controversy: बॉलीवुड के किंग खान शाह रुख खान (Shah Rukh Khan) और टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) जल्द ही फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) से सिनेमाघरों में छाने वाले हैं। इस फिल्म का पहला गाना ‘बेशर्म रंग’ (Besharam Rang) रिलीज होने के साथ ही धमाल मचा रहा है। इस गाने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया है कि कुछ संगठनों ने तो फिल्म के बायकॉट की मांग की है। इसी गहमागहमी के बीच गाने की रिलीज के बाद दीपिका पादुकोण पहली बार स्पॉट हुई हैं। पर उनका जो रिएक्शन था उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है।
इन सभी हंगामे के बीच दीपिका पादुकोण को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। वो व्हाइट शर्ट के साथ बेज जैकेट और पैंट में नजर आईं। उन्होने सिंपल खुले बालो के साथ में सन ग्लासेस पहने अपने लुक को कंप्लीट किया। अपनी कार से बाहर निकलने से लेकर एयरपोर्ट के अंदर तक चलने तक दीपिका लगातार मुस्कुरा रही थीं। यहां तक की उन्होंने फोटोग्राफर्स को पोज भी दिए। उनके इस अंदाज़ ने फैंस का दिल जीत लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया गया कि वो कतर जा रही थीं।
अब दीपिका पादुकोण की इस मुस्कान को देखकर उनके फैंस तो खुश नज़र आए लेकिन वहीं कुछ हेटर्स का दिल जल गया। सोशल मीडिया पर हेटर्स ने कहना शुरू कर दिया कि गाने पर बवाल मचा है और इन्हें कोई फर्क ही नहीं है मुस्कुरा रही हैं।
आपको बता दें कि बेशर्म रंग गाने में भगवा रंग की बिकिनी पहले वाली दीपिका पादुकोण फैंस को तो काफी कूल लगीं लेकिन कुछ नेता और हिन्दू संगठनों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। सबसे पहले हिंदू महासभा, फिर वीर शिवाजी ग्रूप, उसके बाद विश्व हिंदू परिषद और अब आरएसएस, सभी ने गाने पर विरोध जताया है। इनकी मांग है कि दीपिका के कपड़ों में बदलाव किया जाए वर्ना वो फिल्म को रिलीज नहीं होने देंगे।
इस फिल्म के बारे में बात करें तो दीपिका पादुकोण और शाह रुख खान की ये फिल्म 25 जनवरी साल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। उससे पहले ही फिल्म को लेकर कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हो चुकी है। सोशल मीडिया पर बायकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है।
India News (इंडिया न्यूज), Kanpur News: कानपुर के चकेरी क्षेत्र के अहिरवां इलाके से एक…
Viral News: 18 दिसंबर को दोपहर 1 बजे राकेश का शव उसके गांव भदाना लाया…
Romantic Zodiac Sign: अगर आप किसी लड़की को प्रपोज करने जा रहे हैं, तो यह…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Assembly Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी को लेकर…
34 महीने से चल रहे युद्ध में यूक्रेन के कई सैनिक अपनी जान गवा चुके…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi School Bomb Threat: दिल्ली में लगातार स्कूलों को बम से…