दिल्ली: वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लगातार नाकारात्मक खबरों को सीलसीला जारी है। बता दें अब एक और खबर वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर आ रही है। दरअसल वंदे भारत एक्सप्रेस में खराबी आ गई है। बताया जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन नंबर 22436 के कोच नंबर सी8 के ट्रैक्शन मोटर में बेयरिंग डिफेक्ट के कारण खराबी सामने आई है। वंदे भारत एक्सप्रेस में ये खराबी उत्तर मध्य रेलवे के दनकौर और वैर स्टेशनों के बीच आई है। जानकारी है कि एडीआरएम डीएलआई अपनी टीम के साथ इस ट्रेन में ऑन-बोर्ड निरीक्षण कर रहे थे। खराबी सामने आने के बाद नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) टीम की मदद से बेयरिंग को ठीक किया गया।
जानकारी मिली है कि 80 मिमी के एक खराब पहिए के कारण, ट्रेन को खुर्जा स्टेशन तक 20 किमी प्रति घंटे की सीमित गति से आगे बढ़ाया गया। इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 10:45 बजे रवाना हुआ रिप्लेसमेंट रेक खुर्जा पहुंचा। जिसके बाद खुर्जा स्टेशन पर यात्रियों का ट्रांसशिपमेंट किया गया। इस पूरे ऑपरेशन के दौरान एडीआरएम ओपी दिल्ली की अध्यक्षता में नॉर्थ रेलवे (एनआर) और नॉर्थ सेंट्रल रेलवे (एनसीआर) के 6 अधिकारियों की एक संयुक्त टीम स्थिति की निगरानी और ट्रांसशिपमेंट में सहायता के लिए साइट पर मौजूद रहे।
बताया गया है कि खराब रेक को मेंटेनेंस डिपो में वापस ले जाने के बाद ही खराबी की विस्तृत जांच की जाएगी। वंदे भारत ट्रेन नंबर 22436 के खराब रेक को रिप्लेस करके सभी यात्रियों को नए रेक में शिफ्ट कर दिया गया है। इसके बाद खुर्जा स्टेशन से 12:57 बजे वंदे भारत एक्सप्रेस अपने गंतव्य स्टेशन के लिए निकल पड़ी।
इससे पहले गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस शुक्रवार को गुजरात के आणंद स्टेशन के पास एक गाय से टकरा गई, जिससे ट्रेन का अगला हिस्सा मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त ट्रेन मुंबई जा रही थी। दो दिनों के अंदर इस तरह की यह दूसरी घटना है। पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) सुमित ठाकुर ने कहा कि घटना मुंबई से करीब 433 किलोमीटर दूर कंजरी और आणंद स्टेशन के बीच दोपहर तीन बजकर 49 मिनट पर हुई थी।
बता दें सेट्रल से गुजरात के गांधीनगर के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार को दुर्घटना का शिकार हो गई थी सुबह करीब 11।15 बजे वटवा स्टेशन से मणिनगर के बीच रेलवे लाइन पर भैंसों के झुंड के आने से ये हादसा हुआ। ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। अच्छी खबर ये थी कि यात्रा कर रहे सभी यात्री सुरक्षित थे ।