दिल्ली: सेवाओं का नियंत्रण फिर भी प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी सरकार- तुषार मेहता

 

इंडिया न्यूज़ (Delhi: AAP Protest in Delhi): दिल्ली में सेवाओं के नियंत्रण को लेकर मंगलवार को एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के समय सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने आम आदमी पार्टी सरकार के हाल ही में उठाए गए कदमों का जिक्र करते हुए इसे नाटक करार दिया। मेहता ने दलील देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी नाट्य का सहारा ले रही है और एलजी वीके सक्सेना के खिलाफ विरोध कर रही है, जबकि उन्हें पता है कि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है। सॉलिसिटर जनरल ने आगे कहा कि विरोध और नाटकीयता अदालती कार्यवाही को प्रतिस्थापित नहीं कर सकते हैं।

तुषार मेहता ने प्रदर्शन को अवांछनीय बताया

तुषार मेहता ने आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन के अवांछनीय करार दिया। मेहता ने सुनवाई की शुरुआत में कहा कि यह एक कैविएट है। मैं स्वयं को केवल कानूनी अभ्यावेदनों तक ही सीमित रखूंगा। मैं जब यह कह रहा हूं, तब इस मामले पर महामहिम द्वारा सुनवाई किए जाने के बीच राष्ट्रीय राजधानी में कुछ घटनाएं हो रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली घटनाएं हर जगह देखी जाती हैं। मेहता ने पीठ से कहा कि जब संविधान पीठ सुनवाई कर रही हो, तो विरोध प्रदर्शन और नाटकीय व्यवहार नहीं करना चाहिए।

प्रदर्शन के बाद केजरीवाल ने उपराज्यपाल पर साधा था निशाना

केजरीवाल ने सोमवार को उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर सरकार के कामकाज में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सक्सेना हमारे प्रधानाध्यापक नहीं हैं, जो हमारा गृह कार्य जांचेंगे और उन्हें हमारे प्रस्तावों पर केवल हां या ना कहना है। केजरीवाल ने कहा कि सक्सेना को विद्यार्थियों के गृह कार्य की जांच करने वाले प्रधानाध्यापक की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए।

Ashish Mishra

Journalist, India News

Recent Posts

क्या आपको भी अंदर जकड़ लेता है कोल्ड और कफ, तो अपना लें घरेलू ये नुस्खे, अंदर जमी बलगम को खुरच कर करेगा बाहर!

Cold and Cough: बदलते मौसम में सर्दी-खांसी की समस्या आम है। इसमें गले में खराश…

12 minutes ago

अगर श्री कृष्ण चाहते तो चुटकियों में रोक सकते थे महाभारत का युद्ध, क्यों नही उठाए अपने अस्त्र? इस वजह से बने थे पार्थ के सारथी!

Mahabharata war: महाभारत का युद्ध एक धर्मयुद्ध था, जिसमें श्री कृष्ण ने अहम भूमिका निभाई…

46 minutes ago