India News (इंडिया न्यूज़) Delhi News: दिल्ली सरकार ने कैबिनेट की बैठक में बस मार्शलों के लिए बड़ा फैसला लिया. अब जल्द ही प्रदेश में 10 हजार कर्मचारियों की बहाली हो सकती है। सरकार की मंजूरी के बाद अब सबकी निगाहें उपराज्यपाल वी के सक्सेना पर टिकी है।
दिल्ली में 10 हज़ार लोगों को अपनी नौकरी
दिल्ली चुनाव से कुछ समय पहले प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसके चलते दिल्ली में 10 हज़ार लोगों को अपनी नौकरी वापसी मिल सकती है. दरअसल 2017–18 में दिल्ली कैबिनेट ने 10 हजार बस मार्शलों की नियुक्ति की थी. जिसका उद्देश्य बसों के अंदर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना था. हालांकि पिछले कुछ समय पहले केंद्र और राज्य की आपसी खींच तान में सभी कर्मचारियों की तनख्वाह रोक ली गई थी. और फिर उन्हें काम से भी निकाल दिया था। लेकिन अब आतिश कैबिनेट ने बढते एक्यूआई और महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा बनाते हुए उन्हें फिर से बहाल करने को लेकर प्रस्ताव पास कर दिया है।
महिलाओं की सुरक्षा का मुद्दा
आतिशी सिंह ने बहाली को लेकर ये भी तर्क दिया है की पिछले काफी समय से नौकरी चले जाने के चलते 10 हजार परिवार भी बेरोजगार हुए हैं, कर्मचारी की वापसी होने से परिवारों को राहत भी मिलेगी. कैबिनेट फैसले के बाद अब दिल्ली उपराज्यपाल के पास मंजूरी को लेकर आवेदन भेजा है, अब देखना है की इस बहाली को लेकर सक्सेना क्या रुख अपनाते हैं.आपको बता दें की 2023 में दिल्ली सरकार के कुछ अधिकारियों ने सभी मार्शल की तनख्वाह रोक कर काम करने पर रोक लगा दी थी.
Delhi News: अब नए आरोप से घिरी AAP सरकार, वीरेंद्र सचदेवा ने उठाया बड़ा सवाल ; कही ये बात