इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली।
Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के 15वें मुकाबले में आज दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से होगा। दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम अपने पहले सीजन में अच्छा प्रदर्शन कर रही लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ जीतकर अंकतालिका में टॉप-4 जगह बनाने चाहेगी।
(Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: Warner will play the first match for Delhi Capitals)
इस मुकाबले से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) और एनरिक नॉर्टजे (Enrique Nortje) चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। इससे दिल्ली की टीम और मजबूत नजर आएगी।
(Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants: Warner will play the first match for Delhi Capitals)
साल 2013 के बाद वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना पहला मैच खेलते हुए नजर आएंगे। वह 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े थे और 2016 में टीम को खिताब दिलाया था। वॉर्नर हैदराबाद की टीम में रहते हुए तीन बार ऑरेंज कैप होल्डर रहे थे। दिल्ली की टीम उनसे इस सीजन ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी। केएल राहुल के नेतृत्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स तीन में से दो मुकाबले जीतकर अंकतालिका में पांचवें स्थान पर है।
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube