इंडिया न्यूज़, Delhi News : देश की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट आई है। वहीं आपको बता दें पिछले 24 घंटे में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में मंगलवार को 421 नए केस सामने आए है और 2 मरीजों को मौत हुई है। कोरोना संक्रमण दर इस समय 2.27 प्रतिशत पर बनी हुई है जबकि सोमवार को संक्रमण दर 2.69 फीसदी थी।
सोमवार को आये थे इतने केस
आपको बता दें राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर फ़िलहाल 19 लाख के पर पहुंच गई है, हालांकि 24 घंटे में 394 मरीज ठीक भी हुए हैं। जबकि 93 मरीजों का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिल्ली में अब कुल एक्टिव केसों की संख्या 1841 हो गई है स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में सोमवार को 268 नए मामले आए है और किसी की भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं रविवार को 365 नए मामले आए थे। राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,04,243 हो गई, जबकि मृतकों की संख्या 26,203 हो गई है।
ये भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में आज आया इतना उछाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.46 प्रतिशत
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us:- Twitter Facebook