इंडिया न्यूज़, Delhi Corona Update : देश की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में बुधवार के मुताबिक में कोरोना मामलों में बढ़त दर्ज की गई है। वहीं पिछले 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 373 नए मामले आए है और जिसमे दो मरीज की मौत दर्ज की गई है। जबकि सकारात्मकता दर बढ़कर 1.85 प्रतिशत हो गई है। जबकि बुधवार को कोरोना सकारात्मकता दर 1.74 प्रतिशत रही।
बुधवार को को आए थे इतने केस
दिल्ली में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 1,490 पर पहुंच चुकी है। शहर में अब तक कुल 19,07,637 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि 26,212 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में बुधवार को 368 नए मामले आए है और जिसमे एक मरीज की मौत हुई थी। मंगलवार को 373 नए केस सामने आए थे।
देशभर में आए इतने केस
वहीं बात करें देशभर की तो राजधानी के साथ साथ देश में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शुक्रवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 4,041 नए केस सामने आए हैं। मंत्रालय के अनुसार, इस समय दैनिक सकारात्मकता दर 0.95 प्रतिशत है। जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.73 प्रतिशत है।
ये भी पढ़ें : कोरोना के मामलों में आज फिर आया उछाल, पिछले 24 घंटे में सामने आए 4,041 नए केस
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter Facebook