इंडिया न्यूज़, Delhi Corona Update : देश की तरह राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं देखा जाए तो पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में गिरावट आई है आपको बता दें स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में शुक्रवार को 445 नए केस सामने आए है और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण दर इस समय 2.04 प्रतिशत पर बनी हुई है जबकि गुरुवार को संक्रमण दर 1.76 फीसदी था।

गुरुवार को आये थे इतने केस

Covid-19 updateCovid-19 update

दिल्ली में इस समय एक्टिव केस की संख्या 1,600 के पार पहुंच गई है। शहर में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 19,05,512 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जबकि अब तक कुल 26,208 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में गुरुवार को 403 नए मामले आए है और एक मरीज को मौत हुई थी। बुधवार को 424 नए केस सामने आए थे और 4 मरीजों को मौत दर्ज की गई थी।

देशभर में आए इतने मामले

Delhi Coronavirus Cases Today Delhi Coronavirus Cases Today

वहीं देशभर में केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार शनिवार को सुबह आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 2,685 नए केस सामने आए हैं। डेली पाजिटिविटी रेट इस समय 0.60 प्रतिशत पर बना हुआ है। जबकि कोरोना से कल 33 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,24,572 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 2,158 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,26,09,335 हो गई है।

ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में सामने आए कोविड-19 के 2,685 नए केस, 33 लोगों ने गंवाई जान

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube