India News Delhi (इंडिया न्यूज़), Delhi Crime: मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज के एमडी फस्ट इयर के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छात्र ने कॉलेज के हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस द्वारा जांच करने पर मृतक की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है। वह हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला है।
हॉस्टल में मिला शव
दिल्ली के मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज में एक छात्र ने आत्महत्या कर ली। मृतक एमडी फस्ट इयर का छात्र था। वहीं जांच में पता चला कि छात्र मानसिक रूप से परेशान था, जिसका उसका इलाज भी चल रहा था। छात्र के आत्महत्या की खबर मिलते ही पूरे हॉस्टल में सन्नाटा छा गया। वहीं घटना की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों को इसकी जानकारी दी।
बहादुरगढ़ का रहने वाला था छात्र
छात्र हरियाणा के बहादुरगढ़ का रहने वाला था। घटना मंगलवार देर शाम की है। शुरुआती जांच में आईपी स्टेट थाना पुलिस को पता चला है कि छात्र मानसिक रूप से परेशान था और उसका इलाज चल रहा था। पुलिस ने जरूरी जांच के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अब पुलिस छात्र के परिजनों से पूछताछ कर आगे की जांच में जुटी है।
नर्सिंग छात्रा ने की आत्महत्या
न्यू अशोक नगर इलाके में एक नर्सिंग छात्रा की हुई थी। उसका शव पीजी से बरामद हुआ। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका की पहचान 22 वर्षीय निकिता पुत्री दविंदर सिंह के रूप में हुई। निकिता मूल रूप से गली नंबर 2, गोल पहाड़िया, ग्वालियर (मध्य प्रदेश) की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि निकिता दिल्ली में रहकर नर्सिंग का कोर्स कर रही थी और न्यू अशोक नगर इलाके में एक पीजी में रहती थी। मामले में डीसीपी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चलता है कि निकिता ने ड्रिप के जरिए जहरीला पदार्थ डालकर आत्महत्या की है।
Delhi Ramleela: दिल्ली में रामलीलाओं के मंचन पर मंडरा रहा खतरा, समितियों ने PM मोदी से मांगी मदद