India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में गुरुवार देर रात बदमाशों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। पीड़ित जिम मालिक को पांच गोलियां लगीं, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में मैक्स अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के समय नादिर शाह अपने जिम को बंद करके अपनी गाड़ी की ओर जा रहे थे, तभी स्कूटी पर सवार दो बदमाशों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। चश्मदीदों के अनुसार, घटनास्थल पर एक दर्जन से अधिक राउंड फायरिंग की गई। पुलिस को नादिर शाह की गाड़ी पर भी कई गोलियों के निशान मिले हैं।
जिम के बाहर चला थी ताबड़तोड़ गोलीबारी
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। साउथ दिल्ली के डीसीपी का कहना है कि रात करीब 10:45 बजे ए ब्लॉक स्थित जिम के बाहर गोलीबारी की सूचना मिली थी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
घटना की वजह आपसी रंजिश है
फिलहाल पुलिस ने इस हत्याकांड के पीछे की वजह का खुलासा नहीं किया है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह आपसी रंजिश का मामला था या कुछ और। पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए पांच टीमों का गठन किया है और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से जल्द ही मामले का खुलासा होने की उम्मीद जताई है। ग्रेटर कैलाश जैसी सुरक्षित मानी जाने वाली जगह पर इस प्रकार की घटना से इलाके में दहशत फैल गई है, और स्थानीय निवासी पुलिस से जल्द न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।
Delhi Traffic: दिल्ली-एनसीआर में बिगड़े हालात, ट्रैफिक जाम और जलभराव ने बढ़ाई परेशानी