Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने हाल ही में गले को चोक करके लूटपाट की वारदात करने वाली गैंग के तीन सदस्यों को पकड़ा है पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के पास से एक मोबाइल फोन मिला है। इस गैंग ने कल्याणपुरी थाना इलाके में ऐसी एक वारदात को अंजाम देकर एक शख्स से लूटपाट की थी। आरोपियों के नाम तिलक (19) और विकास (19) है, दोनों आरोपी खोड़ा कॉलोनी गाजियाबाद के रहने वाले हैं इसके अलावा इनके साथ एक नाबालिग साथी को भी पकड़ा गया है।
पुलिस के अनुसार गले को चोक करके लूटपाट की वारदात करने वाली गैंग के सदस्य सुनसान सड़क पर चल रहे व्यक्ति को अपना टारगेट बनाते हैं। ये लोग पीछे से आकर उसके गले को कोहनी से जकड़ लेते हैं और फिर तब तक दबाते हैं, जब तक कि व्यक्ति बेहोश ना हो जाए व्यक्ति के बेहोश होते ही ये लोग उसका सामान लूट कर फरार हो जाते हैं।
जानकारी के मुताबिक आरोपियों से पूछताछ में खुलासा हुआ कि तिलक और विकास खोड़ा कॉलोनी में रहते हैं साथ ही दोनों ही नशे के आदी हैं और अपनी इस लत को पूरा करने के लिए लूटपाट को अंजाम देते हैं।
पुलिस के मुताबिक 24 फरवरी 2023 को अमित कुमार पटेल नाम के व्यक्ति के साथ एनएच-24 ओवर ब्रिज खिचड़ीपुर के पास लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया। अमित कुमार पैदल जा रहे थे, तभी कुछ लड़के पीछे से आए और उनके गले को अपनी कोहनी से जकड़ लिया और गला दबाने लगे। अमित ने जब इसका विरोध किया तो उन लड़कों ने अमित का सिर पास में बने खंभे में मार दिया जिसकी वजह से अमित का सिर फट गया। पुलिस ने बताया कि वे लड़के अमित के 2 मोबाइल फोन लूट कर फरार हो गए थे, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
ये भी पढ़ें- Face Mask is Mandatory: नई लहर की आशंका के बीच हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क लगाना अनिवार्य
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण ने हालात को चिंताजनक बना…
Jaya Bachchan On Aishwarya Rai: जया बच्चन का एक पुराना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल…
यह यात्रा 160 किलोमीटर लंबी होगी और बागेश्वर धाम से ओरछा तक जाएगी। यात्रा शुरू…
India News(इंडिया न्यूज),MP News: आजकल रील बनाने का चलन इतना बढ़ गया है कि बच्चों से…
Railway Reservation: संजय मनोचा ने स्पष्ट किया कि 120 दिनों के एआरपी के तहत 31…
India News (इंडिया न्यूज), CM Nitish Kumar: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 में होने वाले…