इंडिया न्यूज़, OTT News (Mumbai):
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज धमाल मचाती हैं। बता दें कि इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्में और वेब सीरीज दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं। अब इस प्लेटफॉर्म की पॉपलुर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम सीजन 2 का टीजर लॉन्च हुआ है। बता दें कि सक्सेसफुल और पॉपुलर क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ के दूसरे सीजन के टीजर में शेफाली शाह ने डीसीपी ‘वर्तिका चतुवेर्दी’ के अपने किरदार को फिर दोहराया है। टीजर देखने से पता चलता है कि दिल्ली पुलिस इस बार एक सीरियल किलर की तलाश में है।
ऐसा है टीजर
बता दें कि 56 सेकेंड के इस टीजर की शुरूआत दिल्ली के एरियल शॉट से होती है. हम शेफाली शाह के किरदार ‘वर्तिका चतुवेर्दी’ की आवाज सुनते हैं कि कैसे दिल्ली की एक बड़ी आबादी झुग्गियों में रहती है जो बड़े घरों में रहने वाले लोगों के लिए काम करती है। खैर टीजर में वर्तिका के सहयोगियों और जूनियर्स की भी झलक मिलती है, जिन्हें हम पहले सीजन में भी देख चुके हैं. कुल मिलाकर टीजर काफी इम्प्रेसिव दिख रहा है। अब फैंस सीरीज के ट्रेलर और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
इस दिन होगी सीरीज रिलीज
आपको बता दें कि ‘दिल्ली क्राइम सीजन 2’ में शेफाली शाह, राजेश तैलंग और आदिल के अलावा रसिका दुगल और गोपाल दत्त भी अहम भूमिका में दिखाई देंगे। सीरीज का पहला सीजन साल 2012 के दिल्ली गैंगरेप और दिल्ली पुलिस की जांच पर आधारित था। दिल्ली क्राइम का दूसरा सीजन 26 अगस्त से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : ‘इमरजेंसी’ से अनुपम खेर का फर्स्ट लुक रिलीज, जयप्रकाश नारायण के किरदार में दिखे एक्टर
ये भी पढ़े : वेब सीरीज ‘परंपरा 2’ में क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस का मिलेगा डबल डोज
ये भी पढ़े : टीवी एक्ट्रेस शिखा सिंह ने ब्रेस्टफीडिंग की फोटो शेयर की, सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल
ये भी पढ़े : बोनी कपूर ने शेयर की जाह्नवी कपूर की बचपन की फोटो, फोटो में दिखाए दिए इस एक्टर के नाती-नातिन
ये भी पढ़े : रणबीर कपूर अपने बच्चे के जन्म के बाद पैपराजी को ऐसे करेंगे हैंडल, एक्टर ने किया खुलासा!