दिल्ली में डेंगू तेजी के साथ अपनी दस्तक दे रहा हैंं जिसे लेकर एमसीडी म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन ऑफ दिल्ली ने एक्शन लेना खुरू कर दिया है। एमसीडी ने दिल्ली में ऐसी 250 लोकेशंस को डेंगू का हॉटस्पॉट घोषित किया है। इन जगहों पर डेंगू मच्छर का खतरा उच्च स्तर पर है।
कैसे होगा रोकथाम?
इन स्थानों पर डेंगू की रोकथाम के लिए एमसीडी ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाए है। इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए एमसीडी एक स्पेशल ड्राइव शुरू करने जा रहा है और मच्छरों को मारने के लिए तमाम तरह के उपाय अपना रहा है। जैसे-फॉगिंग, अवेयरनेस एक्टीविटीज, लारविसाइड्स का छिड़काव, जल निकासी और जल निकायों की सफाई आदि। इसके लिए एमसीडी की हर घर जाकर जांच करेगी।
हॉटस्पॉट लिस्ट में शामिल
आपको बता दें कि एमसीडी ने जिन इलाकों को हॉट-स्पॉट घोषित किया है वो है सन्नोथ गांव, नरेला जोन-बख्तावरपुर, मंगोलपुरी के रोहिणी – बी, ई ब्लॉक, सुल्तानपुरी, अमन विहार, इंदर एन्क्लेव डीटीयू शाहबाद, दौलतपुर और प्रेम नगर में पी-1 झोपड़ियां बी-ब्लॉक डेरावाल नगर, श्री नगर के कुछ हिस्से, ओंकार नगर और अंबेडकर नगर में लेन -3 में जेलर वाला बाग झोपड़ियां, केशवपुरम – अशोक विहार, करोल बाग – भील बस्ती बलजीत नगर, पुराना रंजीत नगर, एचआईजी फ्लैट, पंजाबी बाग में ब्लॉक 16, पुराने राजिंदर नगर के ब्लॉक 28, दक्षिण क्षेत्र – सेक्टर-8-9 आरके पुरम, गौतम नगर, एनआईएमआर सेक्टर – 8 द्वारका, तिहाड़ जेल स्टाफ के क्वार्टर आदि
ये भी पढ़ें- बिहार में 9 लोगों के हत्यारे बाघ का एनकाउंटर, 8 तेज तर्रार शूटर्स ने मारी गोलियां