India News (इंडिया न्यूज़), Delhi Electricity Bill: दिल्ली में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी होने से किसका बिल बढ़ेगा, किसका नहीं इसको लेकर लोगों में परेशान हैं। अब दिल्ली पावर मिनिस्टर आतिशी सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। आतिशी ने कहा कि जिनका बिल जीरो आ रहा था उनका बिल जीरो ही आएगा, लेकिन जिनका बिल 200 यूनिट से ज्यादा होगा या बड़े उपभोक्ता है उनको 8 फीसदी अतिरिक्त सरचार्ज (Payment systems) देना होगा।
आतिशी सिहं ने बयान देते हुए कहा कि मैं दिल्ली के उपभोक्ताओं को बताना चाहूंगी कि बिजली का बिल जीरो आता रहेगा चाहे सरचार्ज क्यों न बढ़े?’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की वजह से दिल्ली में टैरिफ बढ़ा है। देश में कोयले का दाम बढ़ गया है क्योंकि कोयले की शॉर्टज है कोयले खरीदने वाले को 10% महंगा इम्पोर्टेड कोयला ही खरीदना पड़ता है। केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि बिजली के दाम केंद्र सरकार के मिसमैनेजमेंट की वजह से बढ़े हैं।
राजधानी दिल्ली में अगले वर्ष अप्रैल 2024 के बाद सरकार बिजली के नए प्रशुल्क लागू करने जा रही है। इस नए प्रशुल्क के अनुसार, अगर आप रात में एसी-कूलर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसके लिए ज्यादा पैसे देने होंगे। वहीं दिन में खपत होने वाली बिजली वर्तमान टैरिफ से सस्ती होगी, जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा। जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा।
जिससे दिन में खपत हुई बिजली का बिल रात की तुलना में कम होगा, इसकी वजह है कि दिन में सौर ऊर्जा चलित बिजली की आपूर्ति की जाएगी। इस बड़ी वजह ये है कि सौर ऊर्जा से बिजली का दिन में उत्पादन होता है, इसलिए बिजली वितरण कंपनियां दिन में सौर ऊर्जा से बनी बिजली की खरीद कर इसकी आपूर्ति करेगी।
India News (इंडिया न्यूज़), UP News: UP के डिप्टी CM ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर…
Deepika-Ranveer की बेटी को लेकर छिड़ी हिंदू-मुस्लिम पर बहस, पूरा मामला जान हिंदुओं का खौला…
India News (इंडिया न्यूज),Russia–Ukraine War:रूस-यूक्रेन युद्ध में रूस की ओर से लड़ने गए उत्तर कोरियाई…
Nepal PM KP Oli अब चीन के साथ मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। वो…
India News (इंडिया न्यूज),Kho Kho World Cup: भारत में जनवरी में आयोजित होने जा रहे…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में छठ घाटों पर दिल्ली नगर निगम की और…