Delhi Excise Policy Case (नई दिल्ली): राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सीबीआई आज सोमवार को आबकारी नीति में हुए कथित घोटाले में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया से 11 बजे पूछताछ करेगी। इससे पहले सिसोदिया के घर के बाहर धारा 144 लगा दी गई है। मनीष सिसोदिया जांच एजेंसी जाने के लिए अपने आवास से निकल चुके हैं। मां का आशिर्वाद लेने के बाद सिसोदिया पूछताछ के लिए निकले हैं।
आपको बता दें कि मनीष सिसोदिया को सीबीआई के दफ्तर तक छोड़ने के लिए आम आदमी पार्टी के नेता उनके घर पहले ही पहुंच चुके। उनके आवास पर कार्यकर्ताओं के इक्ट्ठा होने की आशंका के चलते धारा 144 लगा दी गई। मनीष सिसोदिया के घर के आसपास अर्धसैनिक बल और दिल्ली पुलिस की भारी तैनाती की गई है।
आपको बता दें कि आप पार्टी दफ़्तर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिसोदिया ने बताया कि “मैं इनकी जेल और ईड़ी, सीबीआई से नहीं बिल्कुल नहीं ड़रूंगा। अगर मैं जेल चला गया तो आप लोग अफसोस मत करना बल्कि गर्व करना क्योकि मैं यहां से राजघाट जाऊंगा।”
बता दें कि मनीष सिसोदिया ने इस बात का दावा किया है कि उन्हें गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से गुजरात में होने वाले चुनाव में पार्टी को चुनाव प्रचार में जाने से रोकने की कोशिश की जा रही है।
मनीष सिसोदिया ने सिलसिलेवार ट्वीट्स कर कहा कि “मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है। मुझे आने वाले दिनों में चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं। इनका मक़सद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है।”
एक और ट्वीट में सिसोदिया ने कहा कि “जब जब मैं गुजरात गया, मैंने गुजरात के लोगों को यही कहा कि हम गुजरात में भी AAP के बच्चों के लिए दिल्ली जैसे शानदार स्कूल बनायेंगे। लोग बहुत खुश हैं। लेकिन ये लोग नहीं चाहते कि गुजरात में भी अच्छे स्कूल बनें, गुजरात के लोग भी पढ़ें और तरक़्क़ी करें।”
मनीष सिसोदिया ने कहा कि “लेकिन मेरे जेल जाने से गुजरात का चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। आज हर गुजराती खड़ा हो गया है। अच्छे स्कूल, अस्पताल, नौकरी, बिजली के लिए गुजरात का बच्चा बच्चा अब चुनाव प्रचार कर रहा है। गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा।”
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि “मेरे ख़िलाफ़ एक पूरी तरह से फ़र्ज़ी केस बनाया हुआ है। मेरे घर रेड की, कुछ नहीं मिला, मेरे सारे बैंक लॉकर देखे, कुछ नहीं मिला, मेरे गांव में जाकर सारी जांच की, कुछ नहीं मिला। ये केस पूरी तरह से फ़र्ज़ी है।”
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी। केजरीवाल ने कहा कि “मनीष के घर रेड में कुछ नहीं मिला, बैंक लॉकर में कुछ नहीं मिला। उन पर केस बिलकुल फ़र्ज़ी है उन्हें चुनाव प्रचार के लिए गुजरात जाना था। उसे रोकने के लिए उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं पर चुनाव प्रचार रुकेगा नहीं। गुजरात का हर व्यक्ति आज “AAP” का प्रचार कर रहा है।”
Also Read: मनीष सिसोदिया से आज 11 बजे CBI करेगी पूछताछ, केजरीवाल ने की भगत सिंह से तुलना
वीडियो सामने आने के बाद इलाके के स्थानीय निवासियों और ग्राहकों में काफी गुस्सा देखा…
India News(इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में चुनाव को लेकर क्षेत्र की प्रमुख पार्टियों ने तैयार…
India News(इंडिया न्यूज),UP Crime: यूपी के मथुरा में 10वीं में पढ़ने वाले नाबालिग ने फांसी…
Navjot Singh Sidhu's Health Adviced to Cancer Patient: सिद्धू ने जोर दिया कि कैंसर से लड़ाई…
इजराइल ने ईरान समर्थित सशस्त्र समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ अपने गहन सैन्य अभियान को आगे…
India News MP (इंडिया न्यूज) Indore News: शहर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में मुख्यमंत्री कन्यादान…