इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi Health Minister) : ईडी ने बुधवार को मनी लान्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन एवं अन्य के खिलाफ अदालत में एक आरोप पत्र दाखिल किया। ईडी ने अदालत को बताया कि जैन के पास आय के ज्ञात स्रोत से अधिक संपत्ति है। दाखिल आरोप पत्र में अन्य आरोपियों के नाम भी शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार अदालत ने अभियोजन की शिकायत को स्वीकार कर लिया है।
अगली सुनवाई में अदालत इस मामले में ले सकती है संज्ञान
अदालत अगली तारीख पर होने वाली सुनवाई में इसका संज्ञान ले सकती है। मालूम हो कि केंद्रीय एजेंसी यानी ईडी ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को 30 मई 2022 को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया था। फिलहाल सत्येंद्र जैन इस मामले में तिहाड़ जेल में कैद हैं। सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पहले ही अदालत खारिज कर चुकी है।
ईडी ने 1 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री के दो सहयोगियों को किया था गिरफ्तार
प्रवर्तन निदेशालय ने 1 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्री के दो सहयोगियों अंकुश जैन और वैभव जैन को गिरफ्तार किया था। ईडी ने सत्येंद्र जैन, उनकी पत्नी पूनम जैन और अजीत प्रसाद जैन, सुनील कुमार जैन, वैभव जैन और अंकुश जैन के खिलाफ पीसी अधिनियम, 1988 की धारा 13 (2) के साथ 13 (1) (ई) के तहत मनी लान्ड्रिंग के मामले में छानबीन शुरू की थी। ईडी ने 2017 में सीबीआई की ओर से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर उक्त शिकायत दर्ज की थी।
ये भी पढ़े : देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट
ये भी पढ़े : आतंकी हमले में सेना का एक जवान घायल
ये भी पढ़े : मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों के बाद हरियाणा व झारखंड में भी अलर्ट
ये भी पढ़े : फिलीपींस में 7.1 तीव्रता का भूकंप
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtub