India News(इंडिया न्यूज),Delhi High Court Recruitment: दिल्ली हाई कोर्ट की ओर से हाल ही में ज्यूडिशियल सर्विस एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है और अगर आपका भी सपना दिल्ली हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी प्राप्त करने का है तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है।

जानें क्या है योग्यता

इसके साथ ही बता दें कि, दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों का इसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से लॉ में स्नातक डिग्री (बीएएलएलबी/ एलएलबी) प्राप्त की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

कैसे होगा चयन

इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पहले प्रीलिम एग्जाम में भाग लेना होगा। प्रिलिमिनरी एग्जाम में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती के अगले चरण मेंस एग्जाम के लिए बुलाया जायेगा। मेंस एग्जाम में सफलता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अंत में वाइवा वोस के लिए बुलाया जायेगा। सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को दिल्ली हाई कोर्ट में नौकरी के लिए नियुक्त किया जायेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, जारी नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 77840 रुपये से 136520 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रदान किया जायेगा।

ये भी पढ़े