Delhi Ladli Yojana 2021 दिल्ली राज्य सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम के माध्यम से समाज में लड़कियों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा। प्रदेश की बेटियों को सशक्त बनाने के लिए तथा बेटियों के प्रति लोगों के अंतर्गत होने वाले लड़का लड़की में भेदभाव को दूर करने के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली लाड़ली योजना आरंभ की गई थी। इस योजना को दिल्ली सरकार ने 1 जनवरी 2008 को आरंभ किया है। इस योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी जिससे कि बेटियों के जन्म को बढ़ावा मिलेगा। दिल्ली सरकार बेटियों के लिये लाडली योजना बहुत समय से चला रही हैं।
योजना का नाम लाड़ली बेटी योजना दिल्ली
योजना की शुरूआत सन 2008 में
योजना का लांच पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित द्वारा
योजना के लाभार्थी छोटी बच्चियां
सम्बंधित विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग
लिंग अनुपात में वृद्धि
दिल्ली में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में काफी कम है. दिल्ली राज्य सरकार द्वारा उठाये गये इस कदम के माध्यम से समाज में लड़कियों के महत्व के बारे में लोगों को जागरूक किया जायेगा, और इससे लिंग के अनुपात में वृद्धि होगी।
छोटी बच्चियों का भविष्य सुरक्षित करना
केवल पैसा ही लड़कियों को मजबूत नींव नहीं देता है, बल्कि उन्हें बेहतर शिक्षा प्रदान करना भी जरुरी है. यह योजना लोगों को उनकी बच्चियों को स्कूल भेजने के लिए प्रोत्साहित करेगी. योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उनका नियमित रूप से स्कूल जाना जरुरी है।
एक परिवार से 2 लड़कियां
पिछड़े वर्ग को ज्यादा से ज्यादा इस योजना का लाभ मिले इसके लिए राज्य सरकार ने यह फैसला किया है कि प्रत्येक परिवार से अधिकतम 2 लड़कियों को इस योजना में पंजीकृत होने की अनुमति है। 2 से ज्यादा लडकियाँ इसके लिए पंजीकृत नहीं हो सकती हैं।
दिल्ली के रहवासी
यह योजना उन लोगों के लिए शुरू की गई है, जोकि दिल्ली के रहने वाले हैं। मार्जिन को कम करने के लिए इसमें केवल वे लडकियाँ ही पंजीकृत हो सकती हैं, जिन्होंने दिल्ली की सीमा के अंदर जन्म लिया है। यदि बच्ची के परिवार वाले दिल्ली के रहने वाले नहीं हैं, किन्तु योजना शुरू होने के 3 साल पहले से यहाँ रह रहे हैं तो वे इस योजना के लिए पात्र नहीं है।
परिवार की वार्षिक आय
इस योजना में पात्र होने के लिए परिवार की वार्षिक आय बहुत मायने रखती है। उनकी आय 1 लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए. तभी वे इस योजना के लिए सक्षम होंगे।
लड़की की अकेडमिक आवश्यकता
इस योजना के लिए सबसे जरुरी पात्रता यह है कि लड़की का स्कूल में पढ़ाई करना बहुत आवश्यक है, और साथ ही वह स्कूल दिल्ली की सीमा के अंदर होना चाहिए. साथ ही उसे सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चहिए।
पैसे की उपयोगिता
इस योजना के तहत मिलने वाली राशि का उपयोग छात्रा या उसके परिवार वाले किसी और चीज में नहीं कर सकते हैं। इन पैसों का उपयोग वे केवल शिक्षा या छोटा व्यापर स्थापित करने के लिए ही कर सकते हैं। इसके अलावा इसका उपयोग व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए भी कर सकते हैं।
आवासीय प्रमाण पत्र :- लड़की के पालकों को अपना आवासीय प्रमाण देना आवश्यक है।
आय एवं जाति प्रमाण पत्र :- यह योजना गरीब परिवारों के लिए हैं इसलिए आवेदक को अपना आय का प्रमाण के साथ झ्र साथ जाति प्रमाण पत्र भी देना आवश्यक है, ताकि आॅथोरिटी द्वारा उसे क्रॉस चेक किया जा सकें।
बैंक अकाउंट:- इस योजन के तहत आवेदक के बैंक अकाउंट में छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी, अत: आवेदक के माता-पिता को आवेदक के नाम से दिल्ली के किसी भी एसबीआई बैंक की ब्रांच में अकाउंट खुलवाना आवश्यक है।
आधार कार्ड:- छात्रा की पहचान को सत्यापित करने के लिए उनके आधार कार्ड की कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना आवश्यक है।
स्कूल की जानकारी :- सबसे आखिर में छात्रा के माता झ्र पिता को छात्रा के स्कूल की सारी जानकारी जमा करनी होगी। ताकि यह सत्यापित हो सके कि छात्रा स्कूल में पढ़ाई कर रही है।
Read Also : Didi Badi Yojana Jharkhand 2021
यह सुनिश्चित करने के लिए कि बच्ची के माता-पिता उसे स्कूल नियमित रूप से भेज रहे हैं, राज्य सरकार उन्हें 6 चरणों में वित्तीय सहायता प्रदान करेगी।
बच्ची के जन्म के लिए :- यदि बच्ची का जन्म अस्पताल या किसी अन्य मेडिकल संसथान में होता हैं, तो उन्हें इसके लिए 11,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी। वहीं यदि उसका जन्म घर या किसी अन्य जगह पर होता है, तो इसके लिए उन्हें 10,000 रुपए की वित्तीय सहायता दी जाएगी।
बच्ची की पढ़ाई के खर्च के लिए : इसके अलावा, छात्राओं के स्कूली एवं अकेडमिक वर्षों के दौरान राज्य सरकार द्वारा 5 किस्तों में भी वित्तीय सहायता दी जाएगी, जोकि सीधे आवेदक के एसबीआई अकाउंट में डाली जाएगी। सभी डिपाजिट की हुई किस्त की राशि 5 झ्र 5 हजार रुपए की होंगी। ये राशियां पहली, चौथी एवं 9 वीं कक्षा में प्रवेश लेने के दौरान, 10 वीं कक्षा को पास करने के बाद एवं 12 वीं कक्षा में प्रवेश लेने के दौरान दी जाएगी।
नोट :- छात्रा की स्कूली शिक्षा के दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि छात्रा को उनके 18 साल की उम्र से पहले नहीं दी जाएगी। इसलिए ये राशियाँ इन 5 किस्तों में प्रदान की जाएगी।
Also Read : Seva hi Samarpan Abhiyan 2021
इस योजना को केवल और केवल छोटी बच्चियों के लिए शुरू किया गया है। इससे उनके भविष्य को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. साथ ही वे शिक्षित भी हो सकेंगी। इस योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार विभाग के आफिस भी जा सकते हैं, और वहाँ जाकर संबंधित अधिकारीयों से इस बारे में बातचीत भी कर सकते हैं।
(Delhi Ladli Yojana 2021)
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…