इंडिया न्यूज़(दिल्ली): दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने आबकारी नीति में गड़बड़ी की जांच सीबीआई से करने की सिफारिश की है,इस मामले में जानबूझकर और सकल प्रक्रियात्मक चूक की जांच की सिफारिश की गए है,इस नीति के प्रभारी दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया खुद है.
इस मामले में दिल्ली के मुख्या सचिव ने उपराज्यपाल के रिपोर्ट दी थी जिसमे प्रथम दृष्टया राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन अधनियम 1991,व्यापार नियमों का हस्तांतरण नियम 1993,दिल्ली आबकारी अधिनियम,2009 और दिल्ली आबकारी नियम,2010 का उलंग्गन पाया गया था.
मनीष सिसोदिया की भूमिका 2021 -22 में दिए गए टेंडरो के मामले में संदेह के घेरे में है,नई आबकारी नीति साल 2021 -22 में अरविन्द केजरीवाल सरकार द्वारा लाया गया,आलोचक इल्जाम लगते रहे है की इसको निजी शराब विक्रेताओं को मुनाफा पहुंचाने के लिए लाया गया है.