दिल्ली नगर निगम (MCD) का चुनाव लगातर सुर्खियों में बना रहा अब जब चुनाव खत्म हो गया है परिणाम सबके सामने है इसके बाद भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बता दें आज यानी शुक्रवार को मेयर के चुनाव के दौरान सिविक सेंटर में जमकर हंगामा हुआ. मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने से पहले भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के पार्षद आपस में भिड़ गए. आप के पार्षद मुकेश गोयल ने आपत्ति जताई कि सबसे पहले निर्वाचित पार्षदों की शपथ होनी चाहिए, फिर मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई जानी चाहिए. आप के पार्षद हंगामे के दौरान डॉयस पर चढ़ गए.

क्या है पूरा मामला

दरअसल पार्षदों की शपथ और मेयर चुनाव को लेकर राजधानी के सिविक सेंटर में दिल्ली नगर निगम की कार्यवाही शुरू हुई. बीजेपी पार्षद सत्या शर्मा ने शपथ ली. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने सबसे पहले मनोनीत पार्षदों की शपथ करवाने की घोषणा की. निर्वाचित से पहले मनोनीत को शपथ दिलाने पर आप ने आपत्ति जताई. इसके बाद 10 मनोनीत पार्षदों को पहले शपथ दिलाने को लेकर बीजेपी और आप में ठन गई. आप ने मनोनीत पार्षदों को बीजेपी का कार्यकर्ता बताया. आप का कहना है कि ये एमसीडी के काम को रोकने की कोशिश है. ये एल्डरमैन समितियों के काम में बाधा डालेंगे.

मनीष सिसोदिया ने हंगामे को लेकर बीजेपी पर जताई नाराजगी

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस हंगामे को लेकर बीजेपी पर नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “MCD में अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए और कितना गिरोगे भाजपा वालो! चुनाव टाले, पीठासीन अधिकारी की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति, मनोनीत पार्षदों की ग़ैरक़ानूनी नियुक्ति और अब जनता के चुने पार्षदों को शपथ न दिलवाना….अगर जनता के फ़ैसले का सम्मान नहीं कर सकते तो फिर चुनाव ही किसलिए?”

दरअसल उपराज्यपाल ने MCD में 10 पार्षद मनोनीत किए हैं. मनोनीत पार्षदों को एल्डरमैन भी कहा जाता है. एल्डरमैन अपने क्षेत्र में विशेषज्ञ होते हैं. इतना ही नहीं दिल्ली के मेयर के अलावा डिप्टी मेयर और एमसीडी के स्थायी समिति के 6 सदस्यों का भी चयन (MCD Mayor Election) किया जाना है.