दिल्ली (Delhi MCD again became the arena of fight) दिल्ली MCD मे मार पीट का सिलसिला जरी है। बता दें स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी, लेकिन बवाल ऐसा खड़ा हुआ कि एक बार फिर आप और बीजेपी पार्षदों के बीच मारपीट शुरू हो गई। हालात ऐसे बन गए हैं कि पार्षद एक दूसरे को मुक्के मार रहे हैं, बाल खींचे जा रहे हैं।

  • “BJP ने मेयर पर हमला कर दिया” आतिशी
  • दोबारा काउंटिंग करने तक की मांग
  • “ये भाजपा की क्या गुंडागर्दी है” आतिशी

वोटिंग के दौरान जमकर बवाल

बता दें कि एमसीडी में स्टेंडिंग कमेटी के चुनाव को लेकर आज वोटिंग हुई । ऐसे में वोटिंग के दौरान जमकर बवाल देखने को मिला, इताना ही नहीं दोबारा काउंटिंग करने तक की मांग उठ गई । उस बीच एक बार फिर बीजेपी और आप के पार्षद आमने सामने आ गए और ये मारपीट का दौर शुरू हो गया। जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनमें पार्षद एक दूसरे को लात-घूंसे मार रहे हैं, महिला पार्षद भी आक्रमक दिखाई दे रही हैं।

AAP विधायक आतिशी ने BJP पर बोला हमला

AAP विधायक आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज BJP ने अपनी गुंडागर्दी, अपनी लफंगई का नमूना पेश किया। स्टैंडिंग कमेटी का चुनाव शांतिपूर्ण हुआ लेकिन जैसे ही BJP को लगा वो हार रहे हैं तो उन्होंने हमारी मेयर शैली ओबेरॉय पर स्टेज पर चढ़कर हमला किया। उन्हें जान बचाकर भागना पड़ा। बाहर BJP के पुरूष पार्षदों ने मेयर पर शारीरिक रूप से हमला किया। ये भाजपा की क्या गुंडागर्दी है। चुनाव हार गए हो तो अपनी हार को मानो। जब समझ आ गया कि हार रहे हैं तो इन्होंने मार-पिटाई शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें – World War 3 Prediction: साल 2023 में होगा तीसरा विश्वयुद्ध!, नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी