Delhi MCD Election 2022: राष्ट्रीय राजधानी यानी दिल्ली में कल (4 दिसंबर) नगर निगम चुनाव के लिए मतदान होना है। जिसके चलते यहां के सभी सरकारी स्कूलों में पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं ऐसे में इनकी तैयारी के लिए शनिवार का दिन चुना गया है। जिसकी वजह से सभी सरकारी स्कूलों में आज अवकाश रहेगा।
चुनावों की तैयारी देखते हुए स्कूल बंद
वहीं शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी सरकारी स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वह तीन दिसंबर को स्कूल बंद रहने की जानकारी छात्रों, स्टाफ सदस्यों, स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों व अभिभावकों तक पहुंचा दें। वहीं दूसरी ओर कुछ इलाकों के निजी स्कूलों ने भी चुनाव की तैयारी को देखते हुए स्कूल बंद रखने का फैसला किया है बता दें कि इसकी जानकारी अभिभावकों को मैसेज से भेजी गई है।