Delhi MCD Result 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव के वोटों की गिनती जारी है। वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। मतगणना के लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच रुझानों में जोरदार टक्कर दिखाई दे रही है। कभी भाजपा तो कभी बीजेपी आगे आगे निकल रही है। बता दें कि शुरुआती रुझानों में एग्जिट पोल गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि वोटों की गिनती जारी है। भाजपा और आप दोनों पार्टियां अपनी-अपनी सरकार बनने का दावा कर रही हैं। AAP विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस बात का दावा किया है कि “हमें 180 से ज्यादा सीटें मिलने वाली हैं। अगर वोटर हमारा पक्ष लेते हैं तो हम 230 सीटों के पार भी जा सकते हैं।” वहीं भारतीय जनता पार्टी के नेता हरीश खुराना ने कहा है कि “हमें विश्वास है कि दिल्ली का अगला मेयर बीजेपी से ही होगा। अभी रुझान आ रहे हैं लेकिन जो 300-400 वोट वहां (AAP को) सर्वे में दिखा रहे हैं अगर वे यहां (BJP को) आ गए तो हमारी जीत है।”

रुझानों में गलत साबित हो रहे एग्जिट पोल

आम आदमी पार्टी को रुझानों में बहुमत मिलता हुई नजर आ रहा है। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा भी आप को जोरदार टक्कर दे रही है। एग्जिट पोल शुरुआती रुझानों में गलत साबित होते हुए नजर आ रहे हैं। सभी एग्जिट पोल्स में AAP प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बना रही थी। साथ ही भाजपा ‘कमल’ मुरझा गया था। मगर रुझानों में दोनों पार्टियों में काटें की टक्कर देखने को मिल रही है। 250 सीटों के रुझान सामने आ चुके हैं। जिसमें कभी बीजेपी तो कभी आप आगे दिखाई दे रही है।

चुनाव आयोग का आधिकारिक आंकड़ा

जानकारी दे दें कि चुनाव आयोग की वेबसाइट पर शुरुआती सुझानों में आम आदमी पार्टी को टक्कर देते हुए भारतीय जनता पार्टी काफी आगे चल रही है। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, भाजपा 78 सीटों पर आगे निकल चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी P 42 सीटों पर आगे चल रही है। चुनाव आयोग के अनुसार, कांग्रेस केवल एक सीट पर आगे चल रही है।

Also Read: Delhi MCD Results 2022: 250 सीटों के रुझान आए सामने, AAP-बीजेपी में जोरदार टक्कर