दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज सुबह करीब पांच बजे मकान की दीवार ढह गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए हैं। बचाव एवं राहत अभियान जारी है और दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर हैं। बाबू नगर की चने वाली गली नंबर पांच में यह हादसा हुआ है। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव का काम शुरू करवाया।