India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: राष्ट्रपति भवन स्थित अमृत उद्यान एक बार फिर से आम लोगों के लिए खुलने जा रहा है। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब साल में दूसरी बार यह उद्यान आम नागरिकों के लिए खोला जा रहा है। 16 अगस्त से आम लोग एक बार फिर से 17 सितंबर यानी एक महीने तक इस अमृत उद्यान में घूम सकेंगे। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस उद्यान को आम लोगों के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले इस वर्ष 29 जनवरी से 31 मार्च तक यह उद्यान आम लोगों के लिए खोला गया था।
अमृत उद्यान में आम लोग ईस्ट लॉन, सेंट्रल लॉन, लॉन्ग गार्डन और सर्कुलर गार्डन में घूूम सकेंगे, जहां वे गर्मियों में खिले वार्षिक रंग-बिरंगे फूलों की सुंदरता का आंनद ले पाएंगे। इस प्रसिद्ध अमृत उद्यान को पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम और रामनाथ कोविंद के कार्यकाल के दौरान और भी विकसित किया गया था। इसमें हर्बल-I, हर्बल-II, टैक्टाइल गार्डन, बोनसाई गार्डन और आरोग्य वनम शामिल है।
अमृत उद्यान में घूमने के लिए आम लोगों के लिए एंट्री नार्थ एवेन्यू के पास राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से होगी। जहां सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक प्रवेश मिलेगा, जबकि 5 बजे तक उद्यान में घूम सकेंगे, इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट visit.rashtrapatibhavan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन टिकट बुक किया जा सकता है। इसके अलावा, राष्ट्रपति भवन में लगी कियॉस्क मशीन से भी टिकट ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- India-UAE: स्थानीय मुद्रा में भारत-यूएई के बीच कच्चे तेल का पहला लेनदेन, भारतीय दूतावास ने कही ये बात
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक सरकारी स्कूल का…
India News (इंडिया न्यूज),Big ED raid in Gwalior: मुरार थाना क्षेत्र की CP कॉलोनी में…
India News(इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में…
India News (इंडिया न्यूज), CG News: श्रीकांत वर्मा मार्ग की एक युवती की शादीशुदा ज़िंदगी…
India News(इंडिया न्यूज)Maha Kumbh 2025: महाकुंभ 2025 का आयोजन भव्य तरीके से किया जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज),Kokila Ben Modi: श्रीनाथजी मंदिर में आज का दिन विशेष रहा जब…