India News (इंडिया न्यूज़), Delhi News: आम आदमी पार्टी संयोजक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के कुछ इलाकों में गंदे पानी कि परेशानी का समाधान करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार गंदे पानी की आपूर्ति की समस्या का समाधान आधुनिक तकनीकी के जरिए किया जाएगा। इसका स्थाई समाधान करने को लेकर कल यानी शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर डीजेबी (DJB) के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
दिल्ली में बारिश के दौरान जलभराव होने से अक्सर गंदे पानी की आपूर्ति की शिकायतें बढ़ जाती हैं। इसका स्थाई समाधान करने को लेकर कल यानी शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल ने उच्च स्तरीय बैठक कर डीजेबी (DJB) के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने डीजेबी के अधिकारियों से कहा कि पैसों की कमी की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं रुकनी चाहिए।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने (दिल्ली जल बोर्ड) डीजेबी को पारंपरिक तरीकों के बजाय आधुनिक तकनीक का प्रयोग करके साफ पानी कि मांग की है। साथ ही सीएम ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड हिलियम गैस या मॉडर्न कैमरा की मदद से पाइप लाइन के लीकेज का सही पता लगाकर उसे ठीक करने की संभावना भी खोजने का काम करें। इस योजना पर बहुत जल्द काम शुरू किया जाए, दिल्ली के लोगों को साफ पानी की सप्लाई करने के लिए पैसे की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तीन सप्ताह पहले जोन के एसीएम को उन इलाकों की सूची बनाने का आदेश दिया था, जहां पर अक्सर गंदे पानी की शिकायतें आती हैं। दो हफ्ते में सभी एसीएम ने स्थानीय विधायकों के साथ मिलकर जानकारी इकट्ठी की, जहां गंदे पानी की शिकायत आती है और इन इलाकों की सूची तैयार करवाई गई। साथ ही एसीएम ने इस गंदे पानी की शिकायत को खत्म करने को लेकर एक रोडमैप बनाया है। उसी रोडमैप को शुक्रवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के सामने पेश किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- दक्षिण कोरिया में लोग घबराकर स्टोर कर रहे नमक और मछ्ली, जानें क्या है इसके पीछे का कारण
संभल में भड़की हिंसा का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: संभल हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कदम उठाते…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में सोमवार सुबह एक…
Rahul Gandhi On Sambhal Violence: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर…
India News (इंडिया न्यूज), Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के नगर थाना क्षेत्र…
SEC Summons Adani: अमेरिकी प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (एसईसी) को कथित 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर…