India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi News: कहते हैं कि पुलिसवाले की जिंदगी में मौज-मस्ती के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता। दिवाली हो या दशहरा, किसी रिश्तेदार के घर शादी हो या बेटे का जन्मदिन, सभी अहम मौकों पर पुलिसकर्मी अक्सर ड्यूटी करते नजर आते हैं। जब मौका थाने में ही पार्टी का हो तो कोई कैसे इस मौके को छोड़ सकता है। गुरुवार को दिल्ली के रूप नगर थाने में एक पुलिसकर्मी की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर गाने-बजाने का भी इंतजाम किया गया था। ऐसे में हेड कांस्टेबल रवि कुमार ने खूब डांस किया।

क्या अमेर‍िका से दोस्‍ती का हाथ बढ़ा रहा चीन? लेकिन ड्रैगन को यहां आ रही बड़ी समस्या

पहले जमकर किया डांस, कुछ देर बाद हार्ट अटैक

किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह डांस रवि कुमार की जिंदगी का आखिरी पल होगा। बताया जा रहा है कि पार्टी में डांस करते वक्त दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तबीयत बिगड़ने से पहले रवि ने पार्टी में खूब डांस किया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।

रुप नगर थाने का है मामला

पुलिस के मुताबिक हाल ही में दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट आई थी, जिसमें रूप नगर थाने के एसएचओ का भी नाम था। थाने से जाने से पहले एसएचओ ने अपने सभी साथियों के लिए पार्टी रखी थी। पुलिस के मुताबिक रवि कुमार अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन इलाके में रहता था। हेड कांस्टेबल रवि कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। साल 2010 में वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। प्रमोशन मिलने के बाद वह हेड कांस्टेबल बन गया। उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह रूप नगर थाने में तैनात थे।

Bihar Special Trains: यूपी-बिहार के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें , जानें क्या होगी टाइमिंग