India News Delhi (इंडिया न्यूज),Delhi News: कहते हैं कि पुलिसवाले की जिंदगी में मौज-मस्ती के लिए ज्यादा वक्त नहीं होता। दिवाली हो या दशहरा, किसी रिश्तेदार के घर शादी हो या बेटे का जन्मदिन, सभी अहम मौकों पर पुलिसकर्मी अक्सर ड्यूटी करते नजर आते हैं। जब मौका थाने में ही पार्टी का हो तो कोई कैसे इस मौके को छोड़ सकता है। गुरुवार को दिल्ली के रूप नगर थाने में एक पुलिसकर्मी की विदाई पार्टी का आयोजन किया गया था। इस मौके पर गाने-बजाने का भी इंतजाम किया गया था। ऐसे में हेड कांस्टेबल रवि कुमार ने खूब डांस किया।
किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि यह डांस रवि कुमार की जिंदगी का आखिरी पल होगा। बताया जा रहा है कि पार्टी में डांस करते वक्त दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल को हार्ट अटैक आ गया। उन्हें तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। तबीयत बिगड़ने से पहले रवि ने पार्टी में खूब डांस किया था, जिसका वीडियो भी सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक हाल ही में दिल्ली पुलिस इंस्पेक्टर की ट्रांसफर लिस्ट आई थी, जिसमें रूप नगर थाने के एसएचओ का भी नाम था। थाने से जाने से पहले एसएचओ ने अपने सभी साथियों के लिए पार्टी रखी थी। पुलिस के मुताबिक रवि कुमार अपने परिवार के साथ मॉडल टाउन इलाके में रहता था। हेड कांस्टेबल रवि कुमार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बागपत का रहने वाला है। साल 2010 में वह दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुआ था। प्रमोशन मिलने के बाद वह हेड कांस्टेबल बन गया। उसके परिवार में उसकी पत्नी और दो बच्चे हैं। वह रूप नगर थाने में तैनात थे।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…