India News (इंडिया न्यूज), Delhi News Delhi: दिल्ली शराब घोटाला के मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व ​उपमुख्यमंत्री (deputy chief minister) मनीष सिसोदिया के पत्नी की तबीयत अचानक खराब होने की खबर आई है। उन्हें इलाज के लिए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है अभी उनकी तबियत को लेकर डिटेल जानकारी सामने नहीं आई है बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत काफी बिगड़ गई है।

मनीष सिसोदिया की पत्नी सीमा सिसोदिया की तबीयत मंगलवार को बिगड़ने के बाद उन्हें उसी समय अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। मनीष सिसोदिया की पत्नी लंबे अरसे से मल्टीपल स्केलेरोसिस (Multiple Sclerosis) नाम की बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी का गंभीर पहलू यह है कि इसमें दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है।

क्या होता है Multiple Sclerosis

मल्टीपल स्क्लेरोसिस (एमएस) मस्तिष्क और मेरुरज्जु (spinal cord) की बीमारी  है जिसमें तंत्रिका कोशिका प्रणाली पर धब्बा पड़ने के कारण तंत्रिकाओं के क्रिया-कलापों में कमी आ जाती है और दिमाग का शरीर से कंट्रोल घटता चला जाता है। बहुत-से मरीजों में लकवे की भी सभावना होती है।

ये भी पढ़ें- Same Sex Marriage: समलैंगिक विवाह की सुनवाई के दौरान गीता लूथरा ने दी ये दलील, कोर्ट में सुनवाई जारी