होम / Delhi News: पुलिस ने किया 'तितली कबूतर' जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: पुलिस ने किया 'तितली कबूतर' जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार

Pratibha Pathak • LAST UPDATED : September 7, 2024, 2:13 pm IST
Delhi News: पुलिस ने किया 'तितली कबूतर' जुआ रैकेट का भंडाफोड़, 18 आरोपी गिरफ्तार

Delhi News

India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली पुलिस ने एक बड़े जुआ रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 18 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस रैकेट में ‘तितली कबूतर’ नामक अवैध खेल खेला जाता था, जिसमें तितली, भंवरा, दीया, सूरज और कबूतर जैसी तस्वीरों पर दांव लगाए जाते थे। पुलिस ने सेंट्रल, साउथ, नॉर्थ और शाहदरा जिलों में छापेमारी कर इस खेल से जुड़े लोगों को पकड़ा।

कैसे होता था खेल का संचालन

यह खेल रूले की तरह संचालित होता था, जहां खिलाड़ी इन तस्वीरों पर दांव लगाते थे। अगर किसी खिलाड़ी की चुनी हुई तस्वीर निकल आती, तो उसे दस गुना रकम मिलती थी। पुलिस ने इस खेल के लिए उपयोग में लाए जा रहे रूले व्हील समेत अन्य सट्टेबाजी के सामान बरामद किए हैं।

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में 13 जुआरी गिरफ्तार

सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट में पुलिस ने 13 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पदम सिंह रोड के पास इस अवैध खेल के संचालन की गुप्त सूचना मिली थी। इंस्पेक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई, जिसमें 22 से 52 साल के बीच के लोगों को पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपी दिल्ली, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और एमपी के रहने वाले हैं। पुलिस ने 1.2 लाख रुपये नकद, 10 मोबाइल फोन, तितलियों और कबूतरों वाला एक रंगीन बैनर और एक रूले व्हील बरामद किया है।

अन्य जिलों में भी हुई कार्रवाई

साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने तीन जुआरियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 19,500 रुपये नकद और ताश के पत्ते बरामद हुए। वहीं, नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में ‘तितली कबूतर’ गिरोह के सरगना सादिक को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से 1,750 रुपये नकद और नौ सट्टे के पर्चे बरामद हुए हैं। शाहदरा पुलिस ने भी गिरोह के एक अन्य सरगना कमलेश को गिरफ्तार किया है। इस बड़े अभियान के बाद पुलिस ने सट्टेबाजी के खिलाफ और सख्ती बरतने का संकेत दिया है।

Delhi Crime News: कनॉट प्लेस में तेज रफ्तार कार से व्यक्ति की मौत, आरोपी गिरफ्तार

Delhi To Bihar Train: दिल्ली से बिहार के लिए 22 सितंबर तक चलेगी स्पेशल ट्रेन

 

 

Tags:

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT