इंडिया न्यूज़(दिल्ली):श्रावण महीने में होने वाले कावड़ यात्रा की दिल्ली में पूरी तैयारी कर ली गई है,इसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गए है,नार्थ ईस्ट जिले के डीसीपी संजय जैन ने कहा की कावड़ यात्रा को लेकर रूट तय किया गया है साथ ही इस दौरान ट्रैफिक का संचालन कैसे होगा यह भी तय किया गया है,हम लोकल और भाईचारा समिति के सम्पर्क में है,हमने कावड़ यात्रा के संगठनो से कहा है की वह रास्तो पर स्वयंसेवक तैनात करे जिसे पुलिस के साथ अच्छा समन्वय हो सके.
साथ की संजय जैन ने बताया की अफवाह फैलाने की कोई जगह नहीं होगी,हम आतंक विरोधियो से निपटने के भी कदम उठा रहे है,पुलिस पूरी तरफ से अलर्ट पर है साथ की लोकल लोगो को कहा गया है वह किसी भी तरफ का संदिग्द काम होता देखे तो पुलिस को सूचित करे,पुलिस सोशल मीडिया पर नज़र रखे हुए है.