इंडिया न्यूज,दिल्ली न्यूज, Delhi Police Head Constable exam schedule released, when will be the exam, know here : जिन उम्मीदवारों ने कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी ) द्वारा निकाली गई दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए आवेदन किया था,उनकी परीक्षा के लिए आयोग ने संबंधित वेबसाइट पर पाठयक्रम व परीक्षा तिथि को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया हैं । जिसके माध्यम से आप परीक्षा का पाठयक्रम व परीक्षा की तिथि का पहले ही पता कर सकेंगे । परीक्षा का आयोजन 10-20 अक्तूबर में ली जाएगी । यह भर्ती पुरुष और महिला हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) पदों के लिए निकाली गई हैं । जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए जाएंगे । इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रियो 17 मई 2022 से 16 जून 2022 तक रात 11 बजे तक ऑनलाइन चली थी । अधिक जानकारी के लिए जारी अधिसूचना देखें ।
आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन शुरू: 17/05/2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 16/06/2022 रात 11 बजे तक
ऑनलाइन शुल्क का भुगतान अंतिम तिथि: 16/06/2022
ऑफलाइन भुगतान की अंतिम तिथि : 20/06/2022
सुधार तिथि: 21-25 जून 2022
सीबीटी परीक्षा तिथि: 10-20 अक्टूबर 2022
श्रेणीनुसार आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 100/-
एससी / एसटी: 0/-
सभी श्रेणी महिला: 0/- (छूट)
सुधार शुल्क:
पहली बार : 200/-
दूसरी बार : 500/-
परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग मोड के माध्यम से करें।
यह थी एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल के लिए आयु सीमा
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष।
अधिकतम आयु : 25 वर्ष
आयु के बीच : 02/01/1997 से 01/01/2004
एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) भर्ती नियम 2022 के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त।
यह था एसएससी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल रिक्ति विवरण 2022
कुल: 835 पोस्ट
पोस्ट नाम लिंग कुल पोस्ट दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल पात्रता
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय)
पुरुष 559
मादा 276
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 इंटरमीडिएट।
टाइप करने की गति :
अंग्रेजी : 30 शब्द प्रति मिनट या
हिंदी : 25 शब्द प्रति मिनट
यह थी दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) श्रेणी वार विवरण 2022
लिंग जनरल/यूआर अन्य पिछड़ा वर्ग ईडब्ल्यूएस अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कुल
पुरुष 241 137 56 65 60 559
मादा 119 67 28 32 30 276
यह थी एसएससी दिल्ली पुलिस एचसी मंत्रिस्तरीय शारीरिक योग्यता विवरण 2022
श्रेणी, पुरुष, मादा
कद 165 सीएमएस 157 सीएमएस
सीना 78-82 सीएमएस ना
रेस 07 मिनट में 1600 मीटर 05 मिनट में 800 मीटर
लम्बी कूद 12 फीट 6 इंच 9 फीट
ऊँची छलांग 3 फीट 6 इंच तीन फुट
Read More: सीयूईटी यूजी की परीक्षा हुई स्थगित, आगामी शेड्यूल के बारे में यहां जानें
बीएसएफ में एक हजार से अधिक पदों पर निकलीं भर्ती, 10वीं-12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
टीजीटी, लाइब्रेरियन और लैब असिस्टेंट के पदों पर निकलीं भर्ती, जल्द करें आवेदन
इलाहाबाद विवि में प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, यहां जानें परीक्षा की पूरी जानकारी