India News (इंडिया न्यूज),Delhi Railway News: दिल्ली से हरियाणा के बीच रोजाना सफर करने वाले हजारों यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। उत्तर रेलवे ने 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक नई दिल्ली, फरीदाबाद, पलवल और शकूरबस्ती के बीच चलने वाली 6 ईएमयू ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

कोहरे के चलते उठाया ये कदम

रेलवे का कहना है कि घने कोहरे के चलते यह कदम उठाया गया है। अधिकारियों ने यात्रियों से इस दौरान बस, मेट्रो और अन्य वैकल्पिक साधनों का उपयोग करने की अपील की है। रेल पैसेंजर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने इस फैसले पर नाराजगी जताई है। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रधान प्रकाश मंगला ने कहा कि इस फैसले से करीब 60 हजार दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी होगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से इस अवधि में वैकल्पिक व्यवस्था करने की अपील की है।

Saurabh Bhardwaj News: रोहिंग्या मुद्दे पर आमने-सामने बीजेपी और आप, सौरभ भारद्वाज ने केंद्र पर साधा निशाना

कोहरे के लिए रेलवे ने की विशेष तैयारियां

मौसम विभाग के अनुसार, 15 दिसंबर से एनसीआर में घना कोहरा पड़ेगा। ऐसे में रेलवे ने दुर्घटनाओं से बचने और यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं। रेलवे ट्रैकों पर निगरानी बढ़ाने के साथ-साथ प्रमुख स्टेशनों पर कंट्रोल रूम बनाए गए हैं। सोशल मीडिया के माध्यम से ट्रेनों की लाइव लोकेशन और टाइमिंग की जानकारी भी दी जा रही है।

किन ट्रेनों पर पड़ेगा असर?

रद्द की गई ट्रेनों में शकूरबस्ती-पलवल, पलवल-शकूरबस्ती, गाजियाबाद-पलवल और कोसीकलां-नई दिल्ली के बीच चलने वाली छह ईएमयू ट्रेनें शामिल हैं। इनमें सुबह 4:15 से लेकर रात 7:45 तक चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे ने यात्रियों से इस अवधि में अन्य विकल्पों का उपयोग करने की सलाह दी है। रेलवे का यह कदम यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है, लेकिन इसके कारण दैनिक यात्रियों को असुविधा झेलनी पड़ेगी।

Delhi Airport Crime: अंडरवियर से निकला करोड़ों का सोना, IGI एयरपोर्ट पर यात्री गिरफ्तार