India News Delhi (इंडिया न्यूज) Road Accident: सोमवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में भीषण हादसा हो गया. यहां फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को एक ट्रक ने कुचल दिया। इससे 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग घायल गहो गए हैं। घायलों को अस्पताल मं भर्ती कराया गया।

फुटपाथ पर ट्रक ने कुचला

जानकारी के मुताबिक घटना उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में हुई है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित बेघर थे। वह फुटपाथ पर सो रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार ट्रक आया और कुचला तक चला गया।

पकड़ने के लिए टीम गठित की गई

पुलिस के मुताबिक पीड़ितों को अस्पताल ले जाया गया। यहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, दो अन्य को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं जानकारी के मुताबिक ट्रक चालक को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई है। चालक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा ।

jaipur Road Accident: जयपुर-अजमेर हाईवे पर 3 वाहन की जोरदार भिड़त, मौके पर ड्राइवर और कंडक्टर की मौत

Chhattisgarh Train : रायपुर में हादसे से मचा हड़कंप! चलती मालगाड़ी से अलग हुई बोगी