इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Delhi School Model) : आम आदमी पार्टी को गुजरात मिशन को कामयाब बनाने के लिए एक बड़ा कारण मिल गया है। सीबीएसई 2022 की 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम में दिल्ली के 255 सरकारी विद्यालयों में सौ प्रतिशत बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। वहीं 10वीं की परीक्षा में दिल्ली के 95 सरकारी स्कूलों में सौ प्रतिशत छात्रों ने सफलता अर्जित की है। जबकि 12वीं में 160 सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों ने सौ प्रतिशत सफलता हासिल की है।

परीक्षा परिणामों को चुनावी हथियार के रूप में आप कर सकती है प्रयोग

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल मिशन गुजरात में इसे अपना चुनावी हथियार के रूप में प्रयोग कर सकते है। जिस तरह महंगाई बढ़ रही है और आम आदमी अपने दो बच्चों को पढ़ाने के बोझ तले खुद को दबा हुआ महसूस कर रहा है, आम आदमी पार्टी का सरकारी स्कूलों में बेहतर और मुफ्त शिक्षा देने का नुस्खा सामान्य आदमी को अपनी ओर खिंच सकता है।

सात वर्षों बाद प्राइवेट स्कूलों ने सरकारी स्कूलों से किया है बेहतर प्रदर्शन

दिल्ली के सभी सरकारी स्कूलों के 12वीं के परीक्षा परिणाम 96.29 प्रतिशत पास होने वाले विद्यार्थियों का रहा है। इस वर्ष दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों ने सात साल के बाद सरकारी स्कूलों से कुछ बेहतर प्रदर्शन करते हुए (97.65 प्रतिशत) सफलता अर्जित की है। कोविड के कारण गत वर्ष विशेष परिस्थितियों में घोषित किए गए परीक्षा परिणाम में 99 फीसदी से ज्यादा विद्यार्थियों ने सफलता अर्जित की थी, लेकिन यह परिणाम 2019 की तुलना में बेहतर हुआ है।

आप दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बताने की करती रही है कोशिश

आम आदमी पार्टी दूसरे राज्यों में अपना चुनावी अभियान को आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बताने की कोशिश करती रही है। 255 स्कूलों के सौ फीसदी सफलता हासिल करने से उसके इस मिशन में विशेष सफलता प्राप्त होगी।

गत दिनों गुजरात के भाजपा का एक प्रतिनिधि मंडल आया था दिल्ली

पिछले दिनों गुजरात के भाजपा विधायकों का एक प्रतिनिधि मंडल दिल्ली आया था। इस प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली के स्कूलों का दौरा किया था। माना यह जा रहा था कि टीम स्कूलों का दौरा कर आम आदमी पार्टी के उस दावे की हवा निकालने वाली थी, जिसमें आम आदमी पार्टी अपनी शिक्षा व्यवस्था को दूसरे राज्यों से बेहतर बताने की कोशिश करती रही है।

लेकिन अपने पूरे दौरे के बाद भी भाजपा की टीम कोई बड़ी कामयाबी प्राप्त करने में नाकाम रही और बाद में इस दौरे का परिणाम जनता के सामने रखने की बात कहकर मामले को टाल दिया। लेकिन महीनों बीतने के बाद भी अभी तक इस टीम की कोई रिपोर्ट दिल्ली या गुजरात में जारी नहीं किया गया।

आप गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को अपनी ओर खिंचने का करेगी प्रयास

वहीं, आम आदमी पार्टी अब दिल्ली की इस उपलब्धि को गुजरात और हिमाचल में जारी करने का मन बना रही है। पार्टी के शीर्ष नेताओं की रैलियों में दिल्ली की इस सफलता को बड़ी उपलब्धि के तौर पर पेश किया जाएगा। पार्टी की इस रणनीति का लक्ष्य है कि वह राज्य की गरीब और माध्यम वर्ग के लोगों को अपनी तरफ खींच सके जो बच्चों को महंगे प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए बाध्य हैं और जबर्दस्त मानसिक और आर्थिक दबाव झेलती रही है।

ऐसी खबर है कि आम आदमी पार्टी की टीम गुजरात और हिमाचल सहित सभी चुनावी राज्यों में भाजपा शासित राज्यों के सरकारी स्कूलों की बदहाली पर रिपोर्ट तैयार कर रही है। इसे भाजपा के सुशासन मॉडल को पंचर करने के लिए प्रयोग किया जा सके और आम आदमी पार्टी को बेहतर बढ़त दिलाया जा सकें।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

ये भी पढ़े : अफगानी अभी भी भारत को मानते हैं सबसे अच्छा मित्र, मददगारों की सूची में है 5वां स्थान

ये भी पढ़े : ओडिशा में 70 से 200 मिमी. बारिश होने के आसार, आगामी 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube