India News Delhi(इंडिया न्यूज), Delhi Transport News: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने गुरुवार (29 अगस्त) को पब्लिक ट्रांसपोर्ट को लेकर बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज हमने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए बाकी पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहनों के लिए भी सालाना वाहन यातायात शुल्क माफ कर दिया है। 1200 रुपये के इस शुल्क में जीएसटी जोड़कर उन्हें 1400 रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ते थे, जो अब उन्हें नहीं देने होंगे।
केजरीवाल सरकार ने हमेशा ऑटो चालकों को अपने परिवार का सदस्य माना है। जब भी उन्हें कोई परेशानी हुई, जब भी उन्होंने हमसे कुछ मांगा, हमने उनके हक में फैसला किया। फिटनेस के समय उन्हें स्पीड गवर्नर चार्ज के नाम पर 2500 रुपये तक चुकाने पड़ते थे। उसे भी माफ कर दिया गया है।
आगे परिवहन मंत्री ने कहा, “दिल्ली में 2.5 लाख पब्लिक सर्विस वाहन हैं, जिनमें 85,000 ऑटो-रिक्शा शामिल हैं। ऑटो-रिक्शा को पहले से ही 1,200 रुपये के वाहन ट्रैकिंग शुल्क का भुगतान करने से राहत दी गई है। अब, लगभग 1.5 लाख वाहनों को भी इस वार्षिक शुल्क का भुगतान करने से छूट मिलेगी ।”
आज बस में आग लगने की घटना पर परिवहन मंत्री ने कहा, “यह बस बहुत पुरानी नहीं है, यह बस केवल चार साल पुरानी है, इसलिए आग लगने का कारण क्या था, हम इसकी तह तक जाएंगे। जो भी कमी रही होगी, जो भी दोषी पाया जाएगा, हम उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।”
India News (इंडिया न्यूज़),Deputy CMs attacked Akhilesh: संभल में सर्वे को लेकर हुई हिंसा के…
IPL Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 में सभी 12 मार्की खिलाड़ी बिक गए। कुछ…
India News(इंडिया न्यूज)Bihar news: भोजपुर जिले के आरा में आयोजित जदयू के जिला कार्यकर्ता सम्मेलन…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़),DC, IPL Auction 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स…
Maharashtra Election Result 2024: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के अध्यक्ष शरद पवार और…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News: दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने दिल्ली सरकार के विभिन्न…