दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों क्षेत्रों में आज सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। बारिश से तापमान में तो गिरावट दर्ज की गई और लोगों को उमस व भीषण गर्मी से काफी राहत मिली है, लेकिन क्षेत्र में 100 से ज्यादा सड़कें तालाब बन गई हैं। कई घरों में पानी घुस गया है। आईएमडी का कहना है कि आज 6-7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान में कम होगा। सुबह से ही दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए थे और थोड़ी देर में बारिश शुरू हो गई।