इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Dengue Getting Scary In Delhi) । दिल्ली में डेंगू दिनों दिन भयावह होते जा रहा है। डेंगू के 129 नए मामले सामने आने पर अब यह आकड़ा 500 के पार जा पहुंचा है। दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण मच्छर जनित बीमारियों के मामलों में तेजी देखने को मिल रहा है। दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) की ओर से सोमवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार केवल इस माह के 21 सितंबर तक डेंगू के 281 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में 17 सितंबर तक डेंगू के 396 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले कुछ दिनों में 129 नए मामले सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार 21 सितंबर तक दर्ज किए गए कुल 525 मामलों में से 75 मामले अगस्त महीने में दर्ज किए गए थे। रिपोर्ट के अनुसार, यह 2017 के बाद से एक जनवरी से 21 सितंबर की अवधि के दौरान दर्ज किए गए डेंगू के मामलों की सर्वाधिक रिकार्ड है।
2017 में यह आंकड़ा 1,807 था। हालांकि, इस साल मच्छर जनित बीमारी के कारण अब तक किसी मरीज की मौत की खबर नहीं मिली है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि दिल्ली में इस साल 21 सितंबर तक मलेरिया के 106 और चिकनगुनिया के 20 मामले भी सामने आए हैं।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार कहा था कि इस बार बारिश का दौर लंबा चलने से डेंगू का खतरा बढ़ सकता है। उन्होंंने स्वास्थ्य विभाग समेत अन्य विभागों के अधिकारियों से एंटी डेंगू एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया था।
केजरीवाल ने डेंगू के बढ़ने मामलों को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) और अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक करने के बाद यह बात कही। उन्होंने कहा कि बारिश में मच्छरों से सावधान रहने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें : Ankita Bhandari Murder: लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे किया जाम, रिसॉर्ट पर चले बुलडोज़र पर उठे सवाल
ये भी पढ़ें : पिछले 24 घंटे में आए कोरोना के 5,383 नए मामले
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: तीर्थराज प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हो रहे महाकुंभ-2025…
India News (इंडिया न्यूज), Shimla: शनिवार की सुबह शिमला के कृष्णा नगर में एक भयावह…
PM Modi Kuwait Visit: अरब देश कई वजहों से भारत को महत्व देते हैं। यही…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: योगी सरकार के निर्देश पर 10 जनवरी से 24 फरवरी…
India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan: राजस्थान में भाजपा सरकार के एक साल पूरे होने पर…
India News (इंडिया न्यूज)MAHAKUMBH 2025: प्रयागराज पूरी दुनिया में अपने त्रिवेणी संगम के लिए जाना…