Deputy CM Work with dedication and honesty
सोनी ने 70 हेल्थ वर्कर्स और 28 फार्मेसी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे
इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
Deputy CM : पंजाब के उप मुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नवनियुक्त 70 हेल्थ वर्कर्स (मेल) और 28 फार्मेसी अफसरों को नियुक्ति पत्र सौंपे। सोनी ने इस मौके पर नवनियुक्त कर्मचारियों को संबोधन करते हुए कहा कि वह अपना काम पूरी लगन, निष्ठा और इमानदारी के साथ करें और पंजाब के लोगों की सेवा करें। सोनी ने कहा कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में नौकरी करना अपने आप में एक संतुष्टि जनक कार्य है। यहां पर आप किसी दुखी व्यक्ति के दुख दूर करने में उसकी मदद करते हो।
Deputy CM : स्वास्थ्य विभाग में 13 हजार से ज्यादा की नियुक्ति हुई
सोनी ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से मार्च 2017 से लेकर अब तक विभाग के 13 हजार से अधिक पदों के लिए भर्ती की जा चुकी है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि विभाग की तरफ से जल्द ही सारे खाली पद भरने के लिए मुहिम शुरू की जा रही है जिससे स्वास्थ्य विभाग लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा सके। इस मौके पर विकास गर्ग, सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, कुमार राहुल, एमडी एनएचएम, डॉ. अंदेश कंग, डायरेक्टर और कई अन्य उपस्थित थे।