इंडिया न्यूज़ (दिल्ली): नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने केदारनाथ में संचालित पांच हेलीकॉप्टर संचालको पर पांच-पांच लाख का जुर्माना लगाया है। डीजीसीए ने दो संचालको के दो अधिकारियो को भी तीन महीने के लिए निलंबित किया है। इन अधिकारियों को सुरक्षा मानकों में लापरवाही का दोषी पाया गया था.

डीजीसीए ने जून के महीने में किए ऑडिट में यह लापरवाही पकड़ी थी। 31 मई को तीर्थयात्रियों को ऊंचाई पर ले जाने वाले एक हेलीकॉप्टर की हार्ड लैंडिंग हुई थी। इसके बाद डीजीसीए ने जांच करने का आदेश दिया था.

डीजीसीए ने एक टीम गठित कर केदारनाथ में शटल संचालन में लगे हेलीकॉप्टरों के जांच का आदेश दिया था। सात और आठ जुलाई को टीम ने हेलीकॉप्टरों की जांच की और सुरक्षा में गंभीर लापरवाही सामने आई, इसके बाद डीजीसीए ने शटल संचालन में लगे सभी संचालको के ऑडिट करने का आदेश दिया था.

ऑडिट में पांच संचालको के हेलीकॉप्टरों में तकनीकी खामी पाई गई थी जिनके विरुद्ध अब कार्रवाई की गई है.