इंडिया न्यूज़, Bollywood News:
कोरोना केस कम होने के चलते अब बी टाउन की कई फिल्में थिएटर्स में रिलीज हो रही है। बता दें कि इस हफ्ते बॉक्स आॅफिस पर कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ और कंगना रनौत की ‘धाकड़’ रिलीज हुई हैं। बता दें कि भूल भुलैया 2 ने ओपनिंग डे से अच्छी शुरुआत की, लेकिन ‘धाकड़’ धम्म से औंधे मुंह गिर पड़ी। पहले दिन भी फिल्म ने 1.20 करोड़ का बिजनेस किया था और दूसरे दिन कमाई बढ़ने के बजाए घट गई।

भूल भुलैया 2 के आगे ढेर हुई ‘धाकड़’

Dhaakad-Vs-Bhool-Bhulaiyaa-2

कंगना रनौत की एक्शन मूवी से फैंस को काफी उम्मीदें थीं, पर अब लगता है कंगना ने भी हार मान ली है। उन्होंने कार्तिक आर्यन को उनकी फिल्म के बढ़िया प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। पहले दिन धाकड़ का कलेक्शन उम्मीद से बहुत कम 1.20 करोड़ रहा। दूसरे दिन भी इसमें कुछ खास सुधार नहीं आया बल्कि फिल्म और नीचे आ गई।

‘धाकड़’ के शनिवार के कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 1.05 करोड़ का बिजनेस किया। दो दिन में सिर्फ 2.25 करोड़ कमाकर ये फिल्म इस साल की सुपर फ्लॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल होने के लिए बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। अगर बजट देखें तो धाकड़ 80 करोड़ के आसपास की पड़ी है। रिपोर्ट्स के अनुसार इसमें कंगना ने 20 करोड़ की फीस भी चार्ज की है। फिल्म दो दिनों में अपनी हीरोइन की फीस भी नहीं निकाल पाई है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube