इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ सुपर स्टार धनुष अपनी अपकमिंग मूवी ‘द ग्रे मैन’ को लेकर चर्चा में है। बता दें कि लॉस एंजिल्स में ‘द ग्रे मैन’ के वर्ल्ड प्रीमियर में अपने बेटों लिंगा और यथरा के साथ धनुष शामिल हुए। वहीं इस मौके पर रेड कार्पेट पर एक साथ तीनों ने वॉक किया और इस दौरान सभी सूट में नजर आए। वहीं अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसपर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं और तीनों के स्टाइल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
बता दें कि धनुष ने प्रीमियर से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। उन्होंने अपने बेटों के लिए लिखा, ‘जब आपको पता चलता है कि उन्होंने आपसे पूरी तरह से शो चुरा लिया है। #TheGrayMan प्रीमियर में यथरा और लिंगा के साथ।’ धनुष के सह-कलाकार रेगे-जीन पेज, क्रिस इवांस, जूलिया बटर, बिली बॉब थॉर्नटन, रयान गोसलिंग, जेसिका हेनविक, एना डी अरमास, निर्देशक एंथनी रूसो और जो रूसो भी प्रीमियर में मौजूद नजर आए।
बता दें कि इस फिल्म के मौके पर धनुष ने कहा कि ये बहुत अच्छा समय था ये समझने के लिए कि हॉलीवुड किस तरह से काम करता है। फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव के बारे में धनुष ने कहा कि, ह्यउन्होंने तकरीबन 50 फिल्में की हैं और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें 22 साल हो गए हैं, लेकिन अक्सर आपको नए होने की तरह महसूस करने का मौका नहीं मिलता। पहली बार सब कुछ ब्लर होता है।
आपको पता नहीं होता कि क्या हो रहा है। आपको बता दें कि फिल्म ‘द ग्रे मैन’ की तो ये नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है और रूद्रो ब्रदर्स ने हाल ही में घोषणा की थी कि इस फिल्म के लिए वो भारत आ रहे हैं और मुंबई में दे ग्रे मैन के प्रीमियर के दौरान फैंस के साथ भी रूबरू होगें। फिल्म में धनुष के साथ-साथ क्रिस इवांस और रयान गोसलिंग भी अहम रोल में दिखाई देंगे।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : इस बार उर्फी जावेद सिर्फ एक धागे से बंधे टॉप में आई नजर, वायरल हुआ वीडियो
Manmohan Singh: 2004 में सोनिया गांधी के पीएम बनने से इनकार करने के बाद मनमोहन…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar Weather: बिहार में आज (27 दिसंबर) से मौसम में बदलाव…
Vaishno Devi Yatra: भूलकर भी मत बना बैठिएगा Vaishno Devi का प्लान कटरा में आपे…
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…