इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ अभिनेता धनुष किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं बता दे कि एक्टर अब ग्लोबल स्टार बन चुके हैं। धनुष आज यानी 28 जुलाई को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे है। वहीं अभिनेता ने दक्षिण से लेकर बॉलीवुड तक अपने एक्टिंग के दम पर अपनी अलग पहचान बनाई है। फिल्म ‘रांझणा’ में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और डायलॉग से वह फैंस के फेवरेट बन गए। धनुष पर्दे पर जो भी किरदार अदा करते हैं, उस किरदार में पूरी तरह खो जाते हैं। फैंस भी उनकी इस अभिनय प्रतिभा के दीवाने हैं।

परिवार के दबाव के कारण आए फिल्मी लाइन में

Dhanush-happy birthday photo

धनुष का नाम उन सितारों के साथ जुड़ गया है, जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट करवाने की ताकत रखते हैं। हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प बात बताते हैं। अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाले धनुष कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे। जी हां, आपको शायद यकीन न हो, लेकिन उन्हें मजबूरी में इस फील्ड में आना पड़ा।

आपको बता दे कि एक्टिंग के साथ-साथ धनुष को संगीत में भी काफी दिलचस्पी है। लेकिन, असल जिंदगी में उनकी रुचि खाना बनाने और दूसरों को खिलाने में है। यहां तक कि वह अपनी इस हॉबी को ही प्रोफेशन के रुप में देखते थे। खबरों के मुताबिक धनुष होटल प्रबंधन में डिग्री हासिल करना और शेफ बनना चाहते थे। लेकिन, निर्देशकों के परिवार में जन्में धनुष को परिवार वालों के दबाव की वजह से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना पड़ा।

Dhanush Happy Birthday

रियल लाइफ में धनुष का नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है

एक्टर की पहली फिल्म उनके पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी ‘थुल्लुवाधो इलमई’ थी, जो 2002 में आई थी। धनुष एक पैन इंडिया स्टार कहे  जाते हैं। साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनके फैंस की कोई कमी नहीं है। एक्टर के फैंस इन्हें धनुष के नाम से जानते हैं, लेकिन रियल लाइफ में धनुष का नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है। दरअसल, धनुष इनका स्टेज नेम है, जो फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्हें मिला। इन्होंने अपना नाम इसलिए बदला, क्योंकि यह तमिल के मशहूर अभिनेताओं इल्या थिलागम प्रभु और प्रभु देवा से मिलता था।

छह मिनट में लिखा था कोलावेरी गाना

बता दें कि धनुष भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर तो हैं ही, साथ ही निर्माता, गीतकार और गायक भी हैं। खबरों के मुताबिक इन्होंने अपना गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ केवल छह मिनट में लिखा था। खबरों के अनुसार इस गाने की पहली रिकॉर्डिंग 35 मिनट में तैयार हो गई थी।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !