परिवार के दबाव के कारण आए फिल्मी लाइन में
धनुष का नाम उन सितारों के साथ जुड़ गया है, जो अपने दम पर किसी भी फिल्म को सुपरहिट करवाने की ताकत रखते हैं। हम आपको उनकी जिंदगी से जुड़ी एक बेहद दिलचस्प बात बताते हैं। अपने अभिनय से सबको दीवाना बनाने वाले धनुष कभी अभिनेता नहीं बनना चाहते थे। जी हां, आपको शायद यकीन न हो, लेकिन उन्हें मजबूरी में इस फील्ड में आना पड़ा।
आपको बता दे कि एक्टिंग के साथ-साथ धनुष को संगीत में भी काफी दिलचस्पी है। लेकिन, असल जिंदगी में उनकी रुचि खाना बनाने और दूसरों को खिलाने में है। यहां तक कि वह अपनी इस हॉबी को ही प्रोफेशन के रुप में देखते थे। खबरों के मुताबिक धनुष होटल प्रबंधन में डिग्री हासिल करना और शेफ बनना चाहते थे। लेकिन, निर्देशकों के परिवार में जन्में धनुष को परिवार वालों के दबाव की वजह से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखना पड़ा।
रियल लाइफ में धनुष का नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है
एक्टर की पहली फिल्म उनके पिता कस्तूरी राजा के निर्देशन में बनी ‘थुल्लुवाधो इलमई’ थी, जो 2002 में आई थी। धनुष एक पैन इंडिया स्टार कहे जाते हैं। साउथ के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी उनके फैंस की कोई कमी नहीं है। एक्टर के फैंस इन्हें धनुष के नाम से जानते हैं, लेकिन रियल लाइफ में धनुष का नाम वेंकटेश प्रभु कस्तूरी राजा है। दरअसल, धनुष इनका स्टेज नेम है, जो फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद इन्हें मिला। इन्होंने अपना नाम इसलिए बदला, क्योंकि यह तमिल के मशहूर अभिनेताओं इल्या थिलागम प्रभु और प्रभु देवा से मिलता था।
छह मिनट में लिखा था कोलावेरी गाना
बता दें कि धनुष भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर तो हैं ही, साथ ही निर्माता, गीतकार और गायक भी हैं। खबरों के मुताबिक इन्होंने अपना गाना ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ केवल छह मिनट में लिखा था। खबरों के अनुसार इस गाने की पहली रिकॉर्डिंग 35 मिनट में तैयार हो गई थी।
ये भी पढ़े : रणवीर सिंह के बाद अब टीवी एक्टर नकुल मेहता ने शेयर किया न्यूड फोटोशूट, ट्रोल हुए एक्टर
ये भी पढ़े : इमरजेंसी’ से श्रेयस तलपड़े का लुक हुआ रिवील, अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आए एक्टर
ये भी पढ़े : पूनम पांडे ने बिकिनी में शेयर की अपनी बोल्ड फ़ोटो, यूजर्स बोले-रणवीर के टक्कर में आ रही है