इंडिया न्यूज़, Tollywood News :
साउथ सुपरस्टार धनुष अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कैप्टन मिलर’ को लेकर सुर्खियों में है। बता दें कि फिल्म का टीजर शनिवार (दो जुलाई) को रिलीज किया गया। टीजर के साथ ही अब इस फिल्म में धनुष के लुक से भी पर्दा उठ गया है। टीजर में एक्टर बाइक पर सवार मुंह पर कपड़ा बांधे नजर आ रहे हैं।
बता दें कि यह एक पीरियड फिल्म है जिसे 1930-40 के दशक के इर्द-गिर्द बुना गया है। तमिल के अलावा धनुष उत्तर भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं। हिंदी पट्टी में भी उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है। यही वजह है कि हिंदी भाषी लोगों को भी कैप्टन मिलर का बेसब्री से इंतजार है।
आपको बता दें कि इस मूवी में धनुष का किरदार पूरी तरह से काल्पनिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में धनुष जबरदस्त एक्शन करते नजर आने वाले हैं। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर अरुण माथेश्वरण ने कहा, ‘जब मैंने फिल्म की कहानी लिखनी शुरू की तो मेरे दिमाग में कोई नहीं था, फिल्म आधी लिखने के बाद मुझे लगा कि धनुष इस भूमिका के लिए एकदम सही होंगे। मैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से पसंद करता हूं।’ बता दें कि इस फिल्म में धनुष तीन अलग-अलग लुक में नजर आने वाले हैं। माथेश्वरण ने बताया कि फिल्म में मिलर के अलावा धनुष के दो और नाम होंगे।
इस फिल्म की शूटिंग देश भर के रियल लोकेशन पर होगी। इस बारे में फिल्म के डायरेक्टर ने बताया कि धनुष की इस नई फिल्म को तमिल भाषा में शूट किया जाएगा, लेकिन इसे ‘केजीएफ’ और ‘पुष्पा’ जैसी कई भाषाओं में डब और रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। डायरेक्टर के मुताबिक फिल्म की कहानी ऐसी है जिससे दुनियाभर के दर्शक इसे जुड़ा हुआ महसूस करेंगे।’ वहीं इस फिल्म को लेकर एक्टर धनुष भी काफी एक्साइटेड हैं। इसका टीजर उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
India News (इंडिया न्यूज), Elected Assembly 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद भाजपा…
India News (इंडिया न्यूज़),UP By Election Result 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime News: दिल्ली में लगातार हो रही वाहन चोरी की घटनाओं पर…
India News (इंडिया न्यूज), Kailash Vijayvargiya: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन को बहुमत मिलने…
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन ने बड़ी जीत हासिल की है। इस जीत की…
India News (इंडिया न्यूज), Lakhisarai News: बिहार के लखीसराय पुलिस ने एसएसबी, एसटीएफ और जिला…