Dharam Censor Board: बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म पर लगातार कईं विरोध हो रहें है। लेकिन फिल्म पर बायकॉट ट्रेंड का कोई असर नहीं पड़ रहा है। बता दें कि अब उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में ‘माघ मेले’ में संतों ने एक ‘धर्म सेंसर बोर्ड’ की स्थापना की है जो अब फिल्मों, डॉक्यूमेंट्री, वेब सीरीज और मनोरंजन के दूसरे माध्यमों में हिंदू देवी-देवताओं और संस्कृति के अपमान पर कड़ी नजर रखेगा।
आपको बता दें कि हिंदू परंपराओं की मानहानि को रोकने के लिए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की अध्यक्षता में 10 सदस्यीय सेंसर बोर्ड का गठन किया गया है। गुरुवार को जारी बोर्ड की गाइड लाइन में सेंसर बोर्ड की तर्ज पर मनोरंजन कंटेंट दिखाया जाएगा। इस बारे में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने बताया कि इस बोर्ड में धर्म और संस्कृति से जुड़े कईं दिग्गजों को शामिल किया गया है। लेकिन अभी तक वो खुद इस बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने बताया कि ये बोर्ड हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले या संस्कृति को कोसने वाले वीडियो या ऑडियो के किसी भी फिल्मांकन या प्रसारण को रोकने के लिए एक मार्गदर्शक की तरह काम करेगा। सस्ती लोकप्रियता के लिए सनातन संस्कृति को विकृत करने वाली फिल्मों, सीरियल्स और वेब सीरीज का निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इसके अलावा शंकराचार्य ने कहा कि इसे सेंसर बोर्ड और सरकार की मदद के लिए बनाया गया है। बोर्ड सीरियल और वेब सीरीज बनाने वाले सभी फिल्म निर्माताओं और निर्देशकों से संपर्क कर उन्हें इस संबंध में सूचित करेगा। इसके बावजूद अगर आस्था को ठेस पहुंचाने वाली फिल्में बनाई गईं तो हिंदू समाज से उन्हें न देखने की अपील की जाएगी। इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर अपने तरीके से विरोध भी दर्ज कराया जाएगा।
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या का मुद्दा…
India News (इंडिया न्यूज),Lucknow: मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के जबरौली गांव में एक सनसनीखेज हत्याकांड का…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: बॉलीवुड अभिनेत्री और रामपुर की पूर्व सांसद जया प्रदा की मुश्किलें…
चर्चों में गूंजे क्रिसमस कैरल्स India News (इंडिया न्यूज),Delhi: प्रभु यीशु के जन्म दिवस की…
S Jaishankar Visit US: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करने…
India News (इंडिया न्यूज),Up Government News: याेगी सरकार स्टाम्प वादों के निस्तारण और राजस्व वसूली…