Categories: Live Update

Dhoni’s Super Kings Again On Top धोनी के सुपर किंग्स फिर टॉप पर, मुम्बई इंडियंस को 20 रन से हराया

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(Dhoni’s Super Kings Again On Top)
आईपीएल 14 के फेज 2 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 रन से जीत लिया है। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुम्बई इंडियंस की टीम 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी। इसी के साथ चेन्नई अब टूर्नामेंट में नंबर 1 पर आ गई है, वहीं यूएई में अपना रिकार्ड फिर से कायम रखा है और यहां मुम्बई से एक भी मैच नहीं हारी है।

इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया था। चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा रन ऋतुराज गायकवाड़ ने बनाए। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर नाबाद 88 रनों की पारी खेली। गायकवाड़ की यह पारी चेन्नई के लिए बहुत अहम समय पर देखने को मिली। आईपीएल में यह उनका छठा और यूएई में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। वहीं, ड्वेन ब्रावो ने 7 गेंदों पर 23 रनों की विस्फोटक पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने लगातार 3 छक्के लगाए। 20 ओवर में चेन्नई ने 6 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। अंतिम 5 ओवर के खेल में चेन्नई ने 2 विकेट खोकर 69 रन बनाए।

157 रनों का टारगेट का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टीम ने पहले ६ ओवर में 41 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवाए। डी कॉक (17) के बाद दीपक चाहर ने अनमोलप्रीत सिंह (16) और शार्दूल ठाकुर ने सूर्यकुमार यादव (3) की विकेट चटकाकर ष्टस््य को बड़ी कामयाबी दिलाई। इसके बाद ईशान किशन (11) भी कुछ खास चमत्कार नहीं दिखा सके और ब्रावो की गेंद पर आउट हुए। किरोन पोलार्ड से टीम को मैच जिताऊ पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला भी नहीं चला और जोश हेजलवुड ने पोलार्ड को आउट कर चेन्नई को ५वीं सफलता दिलाई।

India News Editor

Recent Posts

दिल्ली में नए साल पर नशे का जाल, पुलिस के हत्थे चढ़े दो आरोपी

नशे के कारोबार पर पैनी नजर India News (इंडिया न्यूज), Delhi: दिल्ली के नए साल…

7 minutes ago

महाकुंभ में श्रद्धालुओं को दी जाएगी आरटीआई के उपयोग की जानकारी,डिजिटल माध्यमों से भी होंगे परिचित

India News (इंडिया न्यूज),Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ी…

9 minutes ago

रास्ता भटक गई वंदे भारत एक्सप्रेस,जाना था कहीं और पहुंच गई कहीं और…मामला जान पीट लेंगे माथा

India News (इंडिया न्यूज),Vande Bharat Express: मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (सीएसएमटी) से मडगांव…

25 minutes ago