India News (इंडिया न्यूज़),Vikas Sethi:टीवी एक्टर विकास सेठी का 48 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह सो रहे थे तभी उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके निधन से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। विकास सेठी अपने पीछे पत्नी जाह्नवी सेठी और जुड़वां बेटों को छोड़ गए हैं। उनकी दूसरी पत्नी जाह्नवी ने तीन साल पहले जुड़वां बेटों को जन्म दिया था, जिनसे विकास बेहद प्यार करते थे।
टीवी एक्टर के तौर पर बनाई अपनी पहचान
विकास सेठी ने टीवी एक्टर के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। उन्होंने ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘के स्ट्रीट पाली हिल’, ‘हमारी बेटियों का विवाह’, ‘गुस्ताख दिल’, ‘उतरन’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ और ‘डर सबको लगता है’ जैसे टीवी शो में काम किया। हाल ही में वह ‘ससुराल सिमर का’ और ‘ये वादा रहा’ में नजर आए थे। इसके अलावा विकास सेठी कई फिल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें ‘दीवानापन’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘ऊप्स’, ‘मोड़’ और ‘आई स्मार्ट शंकर’ शामिल हैं।
ज्यादा दिनों तक नहीं चली पहली शादी
विकास सेठी की पहली पत्नी का नाम अमिता है, जिनके साथ उन्होंने डांस रियलिटी शो नच बलिए के चौथे सीजन में हिस्सा लिया था। हालांकि, उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। कुछ सालों बाद विकास और अमिता अलग हो गए। विकास को अपनी पहली पत्नी अमिता से कोई बच्चा नहीं हुआ। इसके बाद विकास ने साल 2018 में जाह्नवी से शादी कर ली।
जुड़वा बच्चों के पिता
जाह्नवी सेठी एक एनजीओ चलाती हैं, जिसके जरिए वह लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने का काम करती हैं। विकास सेठी शादी के तीन साल बाद पिता बने। उनकी पत्नी जाह्नवी ने जुड़वां बेटों को जन्म दिया। उस वक्त विकास की उम्र 45 साल थी। जून 2021 में विकास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने जुड़वा बच्चों के जन्म की जानकारी दी थी।
विकास सेठी ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘जाह्नवी और मैं, सबसे अच्छे दोस्त होने से लेकर शादी करने और अब माता-पिता बनने तक। यह सच है जब वे कहते हैं कि कुछ भावनाओं को शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है, लेकिन केवल दिल से महसूस किया जाता है। यह हमारे जीवन के सबसे खूबसूरत क्षणों में से एक है। ‘अपनी मृत्यु के बाद, विकास सेठ अपने पीछे 3 साल के मासूम जुड़वां बेटों और पत्नी जाह्नवी सेठी को छोड़ गए हैं।