Soybean Diet Rich in Vitamins and Proteins : इंडिया न्यूज, इस भागदौड़ की जिदंगी में सेहत का ध्यान रख पाना बहुत मुश्किल हो जाता है। जिससे हमारे शरीर में पर्याप्त मात्रा में न विटामिन, न प्रोटीन मिल पाता है। और बीमारियां घेर लेती हैं। इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं सोयाबीन। सोयाबीन को डाइट में शामिल करने से आप कई बीमारियों से दूर रह सकते हैं।
Soybean Diet Rich in Vitamins and Proteins
सोयाबीन में काफी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। यह अंडे, दूध और मांस में पाए जाने वाले प्रोटीन से भी ज्यादा होता है। इसके अलावा इसमें विटामिन बी कॉम्प्लेक्स, विटामिन ई, मिनरल्स और एमीनो एसिड पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है, जो शरीर की विभिन्न आवश्यकताओं की पूर्ति करने के अलावा कई तरह के रोगों के उपचार में कारगर होता है।
प्रोटीन की कमी पूरी करने के लिए मांसाहारी लोग अंडे, मछली और मीट का सेवन करते हैं, लेकिन जो लोग शाकाहारी होते हैं, वह प्रोटीन रिच फूड की तलाश में रहते हैं। शारीरिक विकास, त्वचा संबंधी समस्याएं और बालों की समस्या के भी उपचार सोयाबीन से संभव हैं।
सोयाबीन महत्वपूर्ण खाद्य स्रोत है। इसके मुख्य घटक प्रोटीन, काबोर्हाइडेंट और वसा होते हैं। सोयाबीन में 36.5 प्रोटीन, 22 प्रतिशत तेल, 21 प्रतिशत काबोर्हाइडेंट, 12 प्रतिशत नमी तथा 5 प्रतिशत भस्म होती है।
बता दें आप दिन भी 100 ग्राम सोयाबीन खा सकते हैं। 100 ग्राम सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा लगभग 36.5 होती है। इसका उपयोग पूरे दिन में 1 बार करने से यह आपके शरीर को काफी लाभ देता है। यह उन व्यक्तियों के लिए अच्छा होता है, जिनको प्रोटीन की कमी है। आप रात को सोने से पहले एक बर्तन में पानी लें और उसमें 100 ग्राम सोयाबीन भिगो दें। सुबह उठकर नाश्ते में आप इसका सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा आप सोयाबीन की सब्जी बनाकर भी खा सकते हैं।
सोयाबीन का सेवन करने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से बचा जा सकता है। सोयाबीन में पाए जाने वाले एंटी-आक्सीडेंट्स कई तरह के कैंसर रोकने में मददगार होते हैं। यह शरीर में कैंसर पैदा करने वाली कोशिकाओं को पनपने से रोकती है। सोयाबीन में मौजूद फाइबर कंटेंट कोलोन कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार होता है। इसलिए डॉक्टर भी सोयाबीन खाने की सलाह देते हैं।
यदि आपको कोई मानसिक रोग है तो आप सोयाबीन को अपनी डाइट में शामिल करें। सोयाबीन मानसिक संतुलन को ठीक करके दिमाग को तेज करता है।
सोयाबीन में विटामिन और मिनरल्स पाए जाते हैं। उसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, कॉपर, सेलेनियम और जिंक भी काफी मात्रा पाई जाती है। ये सभी पोषक तत्व शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। सोयाबीन का सेवन आॅस्टियोपोरोसिस जैसी समस्या के लिए सबसे बेहतर समाधानों में से एक है।
शुगर युक्त खाद्य पदार्थों के सेवन से मधुमेह की समस्या बढ़ सकती है। इसे लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड की श्रेणी में गिना जाता है, जिसमें काबोर्हाड्रेट और वसा की कम मात्रा होती है। इसलिए मधुमेह में सोयाबीन का सेवन लाभकारी साबित हो सकता है। इसमें पाया जाने वाला प्रोटीन ग्लूकोज को नियंत्रित करता है और इंसुलिन में आने वाली बाधा को कम कर सकता है।
यदि हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत रहती है तो रोजाना सोयाबीन खाएं। यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में सहायक होता है। दिल के रोग होने पर सोयाबीन खाने की सलाह दी जाती है। आप अगर पहले से ही सोयाबिन खाना शुरू कर देंगे तो आपको दिल की बीमारियां नहीं होगी।
Soybean Diet Rich in Vitamins and Proteins
Read Also : Increasing Self Confidence Techniques खुद को किसी से भी कम ना समझें, इन तरीकों से बढ़ाएं सेल्फ कॉन्फिडेंस
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur Crime News: जयपुर के हत्थे एक लुटेरी दुल्हन लगी है।…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश में लगातार कुछ ना कुछ हिन्दू धर्म से…
Rojgar Mela 2024: पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 71000 से ज्यादा चयनित अभ्यर्थियों…
India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई,…
India News (इंडिया न्यूज), Forest Department: नवादा जिले के रजौली थाना क्षेत्र में अवैध खनन…
तीनों खालिस्तानी आतंकियों को लेकर पंजाब पुलिस की तरफ से बताया गया है कि, इनका…