Difference Between Biryani’s: भारत के इन बिरयानीयों में कई अंतर, सबसे ज्यादा मसालेदार कौन?

India News (इंडिया न्यूज़), Difference Between Biryani’s: दुनिया भर में बिरयानी काफी पसंद की जाती है। भारत में मुख्य तौर से हैदराबादी, मुरादाबादी और लखनवी बिरयानी बनाई जाती है। तीनों हीं बिरयानी का अपना स्वाद होता है। लेकिन इन तीनों बिरयानी में भी काफी अंतर होता है। वैसे हर जगह की बिरयानी की कुछ खासियत होती है।

मुरादाबाद बिरयानी

भारत में बिरयानी लवर हर तरीके की बिरयानी खाना पसंद करते हैं। मुरादाबाद की बिरयानी उत्तर भारत का एक फेमस और पसंद किए जाने वाला व्यंजन है। इसका स्वाद अन्य तरह की बिरयानियों से काफी अलग होता है। इस बिरयानी में प्याज, लहसुन और दालचीनी की मात्रा ज्यादा और लाल मिर्च की कम मात्रा में होती है। जिसकी वजह से यह नरम, कम तीखी और सॉफ्ट होती है। इसे भाप के बजाए सीधे तवे पर पकाया जाता है।

लखनवी बिरयानी

लखनऊ की बिरयानी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला व्यंजन है। इश बिरयानी में काफी कम मसाले होते हैं। वहीं इलायची,जायफल और केसर भी इस्तेमाल किए जाते हैं। वहीं इसका स्वाद हल्का मीठा होता है। लखनवी बिरयानी को दही और क्रीम में डालकर धीमी आंच पर पकाया जाता है।

हैदराबादी बिरयानी

इन दोनों बिरयानी से पूरी तरीके से अलग हैदराबादी बिरयानी होती है। इस बिरयानी में तीखे और गरम मसाले मुसाले ज्यादा इस्तेमाल किए जाते हैं। जिसकी वजह से इसका स्वाद तीखा और मसालेदार होता है। वहीं ज्यादातर लोग हैदराबादी बिरयानी खाना पसंद करते हैं। इसे अमुमन शोरबे के साथ परोसा जाता है। हैदराबादी बिरयानी में मसालों को पकाने की विधि बेहद खास होती है।

Also Read:

Shanu kumari

दिल से पटना और दिमाग से दिल्ली में रह रहीं शानू अब एन. आर. बी (नॉन रेजिडेंट बिहारी) बन चुकी हैं । पत्रकारिता में पिछले तीन सालों से एक्टिव हैं। अभी इंडिया न्यूज दिल्ली में नेशनल डेस्क पर कार्यरत है। इसे पहले Awni TV में काम कर चुकी है। साथ ही ऑल इंडिया रेडियो पर कई टॉक का हिस्सा रहीं हैं। इंडियन पालिटिक्स के अलावा इंटरनेशनल पालिटिक्स में विशेष रुचि है। पत्रकारिता के माध्यम से सरकार और जनता को जोड़े रखने की सतत इच्छा है।

Recent Posts

मनाली में विंटर कार्निवल का भव्य आगाज आज, सांस्कृतिक झांकियां और शीतकालीन खेलें बनीं आकर्षण का केंद्र

India News (इंडिया न्यूज), Winter Carnival in Manali: मनाली में बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय स्तर के विंटर…

1 hour ago

प्रेमिका की फरमाइश पूरी करने के लिए रची खौफनाक साजिश ,रानीपोखरी में फोन चुराकर दिया वारदात को अंजाम

India News (इंडिया न्यूज),Uttarakhand News: रानीपोखरी क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना ने हर किसी को…

2 hours ago

जंगल में मिली महिला की लाश, अपहरण के बाद मर्डर का शक, पुलिस के खुलासे का इंतजार

India News (इंडिया न्यूज),Dehradun News: देहरादून के आईडीपीएल क्षेत्र में रविवार सुबह उस वक्त सनसनी…

3 hours ago